कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी आ चुका है. आज शनिवार को देश में कोरोना के तीन ताजा मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या भारत में बढ़कर 34 हो गई है.
ताजा मामलों में ओमान से लौटा तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं संक्रमित लोगों का इलाज जारी है.
कहां-कहां से आए मामले?
अभी तक केरल से तीन केस आए थे, जो कि ठीक हो चुके हैं. इसके बाद दिल्ली में एक केस आया, जिसकी वजह से उसके 6 जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए. वहीं इटली से आए कुल 18 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए, जिनमें से एक भारतीय और 17 इटली के नागरिक हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: समीक्षा बैठक में PM मोदी को दी गई तैयारियों की जानकारी
इसके अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद, तेलंगाना, तमिलनाडु से एक-एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पहचन की गई है. वहीं लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक देश में कोरोना वायरस के आए 34 पॉजिटिव मामलों में से तीन का इलाज हो चुका है. ऐसे में अब कोरोना वायरस के 31 मरीजों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भारत में कोरोना के विस्तार ने बढ़ाई चिंता, निगरानी में 29000 लोग
दरअसल, चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दुनिया में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है.
रिव्यू मीटिंग
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी हाहाकार का माहौल बना हुआ है. हालांकि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है. वहीं आज कोरोना वायरस को लेकर सरकार की रिव्यू मीटिंग भी हुई.
दिल्ली में कोरोना वायरस पर आज हुई इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तैयारियों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पीएम मोदी को अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश भर में 52 प्रयोगशालाओं में नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है.