चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है. अबतक 59 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक फ्लोचार्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इटली से लौटा परिवार कहां-कहां गया. इसमें दिखाया गया है कि परिवार 29 फरवरी से 5 मार्च के बीच किस समय कहां था.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर फैलाया झूठ, 3 दिन तक बंद कराया ऑफिस, होगी जेल
भारत में 59 लोग कोरोना से संक्रमित
कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के केस की संख्या 59 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है. सिर्फ मंगलवार को ही केरल में 10 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए. 29 फरवरी को इटली से एक एनआरआई परिवार दोहा होते हुए केरल पहुंचा.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Updates: जम्मू में स्कूल, सिनेमा हॉल बंद, भारत में 59 केस कन्फर्म
परिवार के तीनों सदस्य कोरोना की चपेट में
इस परिवार की कोच्चि एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग नहीं हो सकी. इस परिवार में पति, पत्नी और एक बेटा है. इन्हें 7 मार्च को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जबरदस्ती पथानामथिट्टा अस्पताल में भर्ती कराया और इनकी कोरोना जांच कराई गई. रिपोर्ट में तीनों पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस परिवार की यात्रा का फ्लोचार्ट जारी किया. इसमें कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति उस वक्त वहां गया है तो जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया यात्रा चार्ट
6 लाख से ज्यादा लोगों की हुई स्क्रीनिंग
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसी के बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो गई है.