scorecardresearch
 

अर्धसैनिक बलों में कोरोना के बढ़ते मामले, अमित शाह ने की सभी DG के साथ बैठक

कोरोना के मामले अर्धसैनिक बलों में तेजी से बढ़ रहे हैं. ये संख्या 516 तक जा पहुंची है. BSF में सबसे ज्यादा 227 मामले सामने आए हैं. वहीं, CRPF में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 159 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
अर्धसैनिक बलों के सभी डीजी के साथ अमित शाह की बैठक
अर्धसैनिक बलों के सभी डीजी के साथ अमित शाह की बैठक

Advertisement

  • कोरोना संक्रमण और रोकने के उपायों पर चर्चा

  • BSF में कोरोना के सबसे ज्यादा 227 मामले

अर्धसैनिक बलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नार्थ ब्लॉक में उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें अर्धसैनिक बलों के सभी डीजी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने बैठक में अर्धसैनिक बलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और उसे रोकने के उपायों पर चर्चा की.

बता दें कि कोरोना के मामले अर्धसैनिक बलों में तेजी से बढ़ रहे हैं. ये संख्या 516 तक जा पहुंची है. BSF में सबसे ज्यादा 227 मामले सामने आए हैं. वहीं, CRPF में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 159 तक पहुंच गई है. ये महामारी जिस तेजी से जवानों और अधिकारियों को संक्रमति कर रही है, उससे अर्धसैनिक बलों में इस बात को लेकर काफी चिंता है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

किस फोर्स में कितने मामले

BSF: महामारी से लड़ाई के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 2 जवानों की कोरोना से मौत हो गई. बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 227 लोग संक्रमित हैं. 32 नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं.

CRPF: कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है. CRPF में अब तक कोरोना के 159 मामले सामने आ चुके हैं. यही नहीं सीआरपीएफ के दो जवान गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में काम कर रहे थे वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद 38 लोगों को क्वारनटीन किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ITBP: कोरोना से एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो चुकी है. ITBP में 82 केस कोरोना के आ चुके हैं.

CISF: मुंबई एयरपोर्ट पर काम कर रहे एक जवान की गुरुवार को मौत होने के बाद सीआईएसफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

SSB: सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी में कोरोना के अब तक 13 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिसमें सोमवार के दिन 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. यह सभी मामले SSB के 25वीं बटालियन के जवान हैं जो दिल्ली के घिटोरनी में तैनात हैं.

Advertisement
Advertisement