महाराष्ट्र के नांदेड़ के गुरुद्वारा हजूर साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं. वे पंजाब वापस जाना चाहते हैं. लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. अब इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री से मिलने आज मैं दिल्ली आई. अमित शाह को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करने के लिए धन्यवाद. मैं पंजाब सरकार से मांग करती हूं कि शिरोमणि अकाली दल ने जिन बसों का इंतजाम किया, उन्हें आने की इजाजत दी जाए.
Came to Delhi to meet HM @AmitShah ji & thank him for speaking to Maharashtra CM @OfficeofUT today to fast track repatriation of Sikh devotees stranded at Hazur Sahib. Now request Pb govt to give permission to buses arranged by SAD since 3 days to bring them back home at earliest
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) April 22, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की थी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन के चलते फंसे हुए श्रद्धालुओं को वापस जाने के लिए केंद्र की मंजूरी की ज़रूरत है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह पंजाबी श्रद्धालुओं को वापस आने की मंजूरी दें.
पंजाब के सीएम ने क्या कहा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के गुरुद्वारा में फंसे सिख तीर्थयात्रियों की वापसी के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि गृह मंत्री का फोन आया.
उन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. हम परिवहन की लागत वहन करेंगे. आप सभी को धन्यवाद. अमरिंदर सिंह ने इससे पहले अमित शाह और उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा था कि हज़ूर साहिब गुरुद्वारा में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने की व्यवस्था की जाए.