scorecardresearch
 

नांदेड़ के गुरुद्वारा हजूर साहिब में फंसे श्रद्धालु, हरसिमरत कौर ने की अमित शाह से मुलाकात

हरसिमरत कौर ने कहा कि गृह मंत्री से मिलने आज मैं दिल्ली आई. अमित शाह को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करने के लिए धन्यवाद. मैं पंजाब सरकार से मांग करती हूं कि शिरोमणि अकाली दल ने जिन बसों का इंतजाम किया, उन्हें आने की इजाजत दी जाए.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ( फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ( फाइल फोटो)

Advertisement

  • नांदेड़ के गुरुद्वारा हजूर साहिब में फंसे श्रद्धालु
  • हरसिमरत कौर ने की गृह मंत्री से मुलाकात

महाराष्ट्र के नांदेड़ के गुरुद्वारा हजूर साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं. वे पंजाब वापस जाना चाहते हैं. लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. अब इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री से मिलने आज मैं दिल्ली आई. अमित शाह को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करने के लिए धन्यवाद. मैं पंजाब सरकार से मांग करती हूं कि शिरोमणि अकाली दल ने जिन बसों का इंतजाम किया, उन्हें आने की इजाजत दी जाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की थी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन के चलते फंसे हुए श्रद्धालुओं को वापस जाने के लिए केंद्र की मंजूरी की ज़रूरत है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह पंजाबी श्रद्धालुओं को वापस आने की मंजूरी दें.

पंजाब के सीएम ने क्या कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के गुरुद्वारा में फंसे सिख तीर्थयात्रियों की वापसी के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि गृह मंत्री का फोन आया.

उन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. हम परिवहन की लागत वहन करेंगे. आप सभी को धन्यवाद. अमरिंदर सिंह ने इससे पहले अमित शाह और उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा था कि हज़ूर साहिब गुरुद्वारा में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने की व्यवस्था की जाए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement