scorecardresearch
 

Corona Virus: भारत में भी खौफ, चीन के दल की गोवा यात्रा रद्द

Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गोवा आने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा को स्थगित किया गया है. पर्यटन उद्योग से जुड़े दिग्गजों ने चीनी डेलिगेशन की यात्रा को रोके जाने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
Coronavirus को लेकर अलर्ट (फोटो-PTI)
Coronavirus को लेकर अलर्ट (फोटो-PTI)

Advertisement

  • कोरोना से पूरी दुनिया में 37,552 लोग बीमार
  • चीनी प्रतिनिधिमंडल के दौरे को स्थगित किया

कोरोना वायरस (Coronavirus) से चीन बुरी तरह जूझ रहा है. इसकी वजह से अब तक पूरी दुनिया में 37,552 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 813 की मौत हो चुकी है. कुल बीमार लोगों में से सबसे ज्यादा संक्रमित 34,546 लोग चीन में हैं. चीन में अब तक कुल 722 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, गोवा की यात्रा पर आने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल के दौरे को स्थगित कर दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गोवा आने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा को स्थगित किया गया है. पर्यटन उद्योग से जुड़े दिग्गजों ने चीनी डेलिगेशन की यात्रा को रोके जाने का फैसला लिया है.

सिर्फ ऐसा नहीं है कि गोवा आने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल के दौरे को स्थगित किया गया है बल्कि सूरत के हीरा कारोबार को भी बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सूरत के डायमंड इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, 8 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान

असल में, कोरोना वायरस की वजह से हांगकांग में एक महीने की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस वजह से सूरत के डायमंड इंडस्ट्री को अगले दो महीने में करीब 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने अनुमान लगाया जा रहा है.  

दुनिया में तराशे जाने वाले 15 डायमंड में 14 डायमंड सिर्फ सूरत में तराशे जाते हैं. यही वजह है कि सूरत की दुनिया भर में डायमंड नगरी के रूप में पहचान स्थापित है. अब जिस तरह से चीन में कोरोना वायरस ने कहर मचाया है उसका असर दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है. डायमंड नगरी सूरत से डायमंड का बड़ा कारोबार चीन से होता है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस: भारतीय महिला टीम ने बैडमिंटन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

कोरोना वायरस की वजह से इस कारोबार पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. डायमंड इंडस्ट्री का प्रमुख एक्सपोर्ट मार्केट हांगकांग है, जहां अभी कोरोना वायरस की वजह से इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में डायमंड इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो सकता है. सूरत डायमंड एसोशिएशन के प्रमुख बाबू भाई कथीरिया की मानें तो स्थिति नहीं सुधरती है तो इससे सूरत का डायमंड इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement