scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 10 हजार के पार

aajtak.in | 01 मई 2020, 7:19 AM IST

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक हजार 74 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 8324 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल, एक्टिव केस की संख्या 23651 है. अच्छी बात है कि पिछले 15 दिनों में देश के 25 राज्यों में हॉटस्पॉट जिलों की संख्या 170 से घटकर 129 हो गई हैं.

 

10:54 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के 77 नए केस आए सामने, कुल मामले हुए 2211

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 77 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 2211 हो गई है. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1620 एक्टिव केस हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
9:58 PM (5 वर्ष पहले)

गांव जाने के लिए मिल रहा फॉर्म, लगी लंबी लाइन

Posted by :- kaushlendra singh
गुरुवार को मुंबई के नेहरू नगर शाखा में लोगों को अपने गांव जाने के लिए एक फॉर्म दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में लोग शिवसेना शाखा में पहुंच गए. भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को लोगों को तितर-बितर करना पड़ा. इस फॉर्म में लोगों को अपना नाम, पूरा पता, राज्य का नाम, जिले का नाम और आधार नंबर देना है. फॉर्म बांट रहे शिवसेना कार्यकर्ता के मुताबिक अभी करीब 1000 से अधिक लोगों को फॉर्म दिया जा चुका है. कल भी फॉर्म दिया जाएगा. उसके बाद जो भी जानकारी दी जाएगी उसके मुताबिक सभी को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा.
9:54 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में सामने आए कोरोना के 146 नए मामले

Posted by :- kaushlendra singh
राजस्थान में गुरुवार को रात 9 बजे तक कुल 146 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से 29 मामले जयपुर के बताए गए हैं. पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से 58 लोगों की जान जा चुकी है.
9:31 PM (5 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में कोरोना के 3 नए मरीज

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के गाजियाबाद जिले में कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद में कोरोना के कुल केस बढ़कर 66 हो गए हैं. जिले में अब तक 44 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केस सिर्फ 22 ही हैं. बता दें कि गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की संख्या 20 है.
Advertisement
8:41 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना का मुफ्त इलाज

Posted by :- kaushlendra singh
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और दुर्भाग्य से कोरोना संक्रमित हैं तो आप दिल्ली में इन 7 सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड- 19 का इलाज करा सकते हैं. इनमें से दो अस्पतालों में तो आपका इलाज मुफ्त हो सकता है. इसके अलावा, केंद्र सरकार के एम्स ट्रॉमा सेंटर, सफदरजंग,  RML और LHMC यानी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज या सुचेता कृपलानी अस्पताल में भी मुफ्त इलाज किया जा रहा है.
8:29 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10 हजार के पार

Posted by :- kaushlendra singh
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 583 नए केस सामने आए हैं. जबकि 27 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 10,498 हो गए हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 459 लोगों की जान जा चुकी है.
7:36 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर हुई 50

Posted by :- kaushlendra singh
नोएडा में अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 138 हो गयी है. जिसमें से 88 लोग अब तक ठीक होकर जा चुके हैं. जबकि 50 एक्टिव मामले नोएडा में अभी भी हैं. कोरोना से संक्रमित 7 लोग गुरुवार को ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं जिसमें एक 81 साल के वृद्ध भी शामिल हैं. गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से संक्रमित सिर्फ़ एक मामला ही सामने आया है.
7:11 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली: हिंदू राव हॉस्पिटल की एक और नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- kaushlendra singh
हिंदू राव हॉस्पिटल की एक और नर्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि यह नर्स पहले से कोरोना पॉजिटव नर्स के सीधे संपर्क में थी. नर्स को पहले से ही ऐहतियातन होम क्वारनटीन में रखा गया था.
5:40 PM (5 वर्ष पहले)

जम्मू में कोरोना के सभी मरीज हुए ठीक

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस को लेकर जम्मू से एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक जम्मू जिले में कोरोना के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिले में फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है.
Advertisement
4:39 PM (5 वर्ष पहले)

बुजुर्गों के लिए ज्यादा घातक है कोरोना वायरस

Posted by :- kaushlendra singh
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की वजह से मारे जाने वाले लोगों का रेशियो सिर्फ 3.2 फीसदी है. हालांकि 60 साल से ऊपर के मरीजों में डेथ रेशियो 51 प्रतिशत बताया गया है.

4:36 PM (5 वर्ष पहले)

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1744 नए मरीज

Posted by :- kaushlendra singh
स्वास्थ्यम मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 33,050 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1744 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी दौरान कोरोना के 630 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 8324 लोग कोरोना के इलाज से ठीक हो चुके हैं. देश की रिकवरी रेट फिलहाल 25.9 फीसदी है.

4:25 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी: फिरोजाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 109, आज 4 नए केस आए सामने

Posted by :- kaushlendra singh
फिरोजाबाद में कोरोना वायरस के आज 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 109 हो गई है. 16 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. जबकि कोरोना से 2 की मौत हुई थी. जिले में आज पॉजिटिव आने वालों में थाना रामगढ़ का एक सिपाही है. इसके अलावा जिला मुख्यालय में तैनात एक लिपिक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
4:17 PM (5 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में अब डॉक्टर मरीजों को कोरोना टेस्ट के लिए सीधे कर सकेंगे रेफर

Posted by :- kaushlendra singh
पश्चिम बंगाल में आखिरकार डॉक्टरों को कोरोना टेस्ट के लिए मरीजों को सीधे रेफर करने की अनुमति दे दी गई है. अब तक हर मरीज को टेस्ट के एडमिशन और ट्रीटमेंट की अनुमति राज्य सरकार से ही मिल रही थी.
4:12 PM (5 वर्ष पहले)

गुरुग्राम की सीमाओं पर आवागमन पर रहेगा अंकुश

Posted by :- kaushlendra singh
गुरुग्राम जिले की सीमाओं विशेषकर दिल्ली की ओर लोगों के आवागमन पर अंकुश रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा कम से कम लोगों को सीमा पार आवागमन की अनुमति दी जाएगी और वह भी बहुत आवश्यक होने पर मिलेगी. ये आदेश जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री द्वारा जारी किए गए हैं, जो 1 मई शुक्रवार को प्रात 10 बजे से प्रभावी होंगे.
Advertisement
4:09 PM (5 वर्ष पहले)

केरल ने मांगी स्पेशल ट्रेन

Posted by :- kaushlendra singh
केरल ने प्रवासी मजदूरों को वापस उनके राज्य भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. एक अनुमान के मुताबिक केरल में साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर अभी लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनमें से ज्यादातर पश्चिम बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट और बिहार के लोग हैं जिन्हें सड़क के रास्ते से वापस भेज पाना राज्य सरकार के लिए मुश्किल होगा. राज्य सरकार ने इस बारे में केंद्र को सूचित कर दिया है. अगर ट्रेन की अनुमति मिलती है राज्य सरकार मजदूरों को कैंप से निकालकर नजदीकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने की व्यवस्था करेगी.

4:04 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार ने नियुक्त किए 19 नोडल ऑफिसर

Posted by :- kaushlendra singh
बिहार की नीतिश सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस घर लाने के लिए 19 नोडल ऑफिसर नियुक्त किए हैं. बता दें कि बुधवार को गृह मंत्रालय की तरफ से इस बाबत नए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे.

4:01 PM (5 वर्ष पहले)

टीएमसी का बीजेपी पर पलटवार

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना से जंग के दौरान बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई भी लगातार जारी है. दोनों पार्टियां एकदूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.
3:56 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक में वीआईपी शादी, कांग्रेस नेताओं ने तोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग

Posted by :- kaushlendra singh
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविंदप्पा के बेटे की शादी में पूर्व कांग्रेस सांसद शामिल हुए. इस दौरान वहां किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई.

3:45 PM (5 वर्ष पहले)

कलबुर्गी में एक साथ नमाज अदा करने की वजह से 14 लोग गिरफ्तार

Posted by :- kaushlendra singh
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने और एक साथ नमाज अदा करने के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने केवल चार लोगों को अनुमति दी थी.
Advertisement
3:37 PM (5 वर्ष पहले)

बीजेपी ने ममता सरकार पर फिर बोला हमला

Posted by :- kaushlendra singh
बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर लगातार कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा दबाने का आरोप लगा रही है. आज भी उसने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है.
3:34 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक में शर्तों के साथ इंडस्ट्री चालू करने की इजाजत

Posted by :- kaushlendra singh
कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रेत खनन की अनुमति दी जाए. जब तक सरकारी दिशा निर्देश जारी नहीं किए जाते राज्य में शराब की दुकानें, पब और मॉल नहीं खुलेंगे. कर्नाटक में शर्तों के साथ इंडस्ट्रियों को चालू करने की भी इजाजत दी गई है. इसके लिए कर्मचारियों को पास जारी किया जाएगा. और कम से कम कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाएगा. भारत सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य के बाहर रह रहे छात्र और मजदूर परीक्षण करवाने के बाद वापस आ सकते हैं.

3:15 PM (5 वर्ष पहले)

आजादपुर मंडी में 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली में आजादपुर एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने गुरुवार को कहा कि जिला प्रशासन ने 15 लोगों की पॉज़िटिव रिपोर्ट की पुष्टि की है. डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम इनके संपर्क में है और लोगों की जांच कर रही है. अभी तक मंडी में 13 दुकानें सील की गई हैं और 43 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. मंडी प्रशासन इन लोगों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है.
3:03 PM (5 वर्ष पहले)

UAE में कोरोना से भारतीय महिला टीचर की मौत

Posted by :- ravikant singh
यूएई में भारत की एक टीचर की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. टीचर का नाम प्रिंसी रॉय मैथ्यू है जो आबु धाबी इंडियन स्कूल में पढ़ाती थीं. गल्फ न्यूज ने उनके पति रॉय मैथ्यू सैमुएल के हवाले से यह जानकारी दी है. टीचर को नोवल कोरोना वायरस से ग्रसित बताया जा रहा है.

2:56 PM (5 वर्ष पहले)

असम में कोरोना के 4 नए मामले

Posted by :- ravikant singh
असम में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए. इसी के साथ प्रदेश में मरीजों की संख्या 41 तक पहुंच गई है.
Advertisement
2:47 PM (5 वर्ष पहले)

स्वदेश लौटने वाले तमिलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Posted by :- ravikant singh
तमिलनाडु सरकार ने विदेश में फंसे तमिलों के लिए पहल शुरू की है. एक ऑनलाइन पोर्टल बनाकर विदेश में फंसे तमिलों से रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. देश लौटने वाले लोग यहां अपनी मांग दर्ज करा सकते हैं.
2:41 PM (5 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में अभी नहीं हटेगा लॉकडाउन

Posted by :- ravikant singh
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा, अभी लॉकडाउन हटाने की कोई योजना नहीं है लेकिन आगे चलकर चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में ढील दी जाएगी.
2:33 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में वकीलों को राहत नहीं

Posted by :- ravikant singh
कोरोना लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने के कारण किराए में छूट देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार. वकीलों को कोई राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की वकीलों को चैंबर-ऑफिस का किराया देने में छूट की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वकीलों को कोई विशेष छूट कोर्ट नहीं दे सकता.
2:28 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के 32 नए मामले

Posted by :- ravikant singh
राजस्थान में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए. जयपुर में 7, जोधपुर में 24, कोटा में 1 केस सामने आए. गुरुवार दिन के 2 बजे तक 118 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत भी हुई है.
2:12 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक: राज्य के भीतर प्रवासियों-छात्रों की आवाजाही की मंजूरी

Posted by :- ravikant singh
कर्नाटक के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा कि प्रदेश के अंदर प्रवासी श्रमिकों और छात्रों की आवाजाही की इजाजत दी गई है. उन्हें परिवहन का शुल्क चुकाना होगा. जिलों में आवाजाही की बस एक बार अनुमति दी जाएगी. यह गाइडलाइन के मुताबिक होगा.
Advertisement
1:53 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बच्चा स्वस्थ

Posted by :- ravikant singh
चंडीगढ़ में एक कोविड पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की जांच की जा रही है. अभी तक उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

1:45 PM (5 वर्ष पहले)

अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति ठीक

Posted by :- ravikant singh
बीजेपी का ट्वीट- दुनिया के अत्यधिक कोरोना प्रभावित देशों की तुलना में भारत में मौत की दर बहुत नीचे है. यहां 31 हजार से ज्यादा मामले में 1 हजार लोगों की मौत हुई है जबकि इटली, स्पेन, यूके और फ्रांस में 15 हजार से 22 हजार मामलों में 1 हजार लोगों की मौत हुई है.
1:25 PM (5 वर्ष पहले)

अस्पतालों की फीस पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Posted by :- ravikant singh
कोविड-19 के इलाज में अस्पतालों की फीस पर दायर एक जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि अस्पताल एक बेड देने के लिए 10-12 लाख रुपये मांग रहे हैं, जबकि कोविड में किसी प्रकार का ऑपरेशन नहीं होता. फिर इतना फीस मांगने का क्या कारण है.

12:53 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 22 नए मामले सामने आए

Posted by :- ravikant singh
कर्नाटक में 29 अप्रैल शाम 5 बजे से 30 अप्रैल 12 बजे तक कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में मरीजों की संख्या 557 हो चुकी है. 21 लोगों की मौत हुई है और 223 लोग ठीक हुए हैं.
12:28 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना के 4 मरीज मिले, कुल संख्या 407

Posted by :- ravikant singh
बिहार में कोविड-19 के 4 और मरीज मिले. इसी के साथ बिहार में कुल मरीजों की संख्या 407 तक पहुंच गई है.
Advertisement
12:21 PM (5 वर्ष पहले)

यूएई से वापस लौट सकेंगे भारतीय

Posted by :- ravikant singh
कोरोना वायरस महामाही के चलते यूएई में फंसे भारतीय स्वदेश लौट सकेंगे. भारतीय दूतावास ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.
11:22 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 24 घंटे में 125 कोरोना के नए मामले, कुल 3439 मरीज

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3439 हुई. पिछले चौबीस घंटों में 125 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल दिल्ली में 100 हॉटस्पॉट हैं और 1092 लोग ठीक हो चुके हैं.
10:59 AM (5 वर्ष पहले)

सीएम योगी की भावुक अपील

Posted by :- ravikant singh
सीएम योगी ने सभी राज्यों में फंसे यूपी के कामगारों और श्रमिकों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो रही है, इसलिए जहां हैं, वहीं रहें.
10:57 AM (5 वर्ष पहले)

बिहार में छात्रों, मजदूरों की वापसी की योजना तैयार

Posted by :- ravikant singh
बिहार सरकार अपने बॉर्डर तक आए मजदूरों, छात्रों और अन्य प्रवासियों को पहले ब्लॉक में बने क्वारनटीन सेंटर में 14 दिन रखेगी उसके बाद घर जाने देगी.  बिहार सरकार ने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय को नोडल ऑफिसर बनाया है.
10:38 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली: आजादपुर मंडी के 4 और व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली की आजादपुर मंडी में 4 और व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंडी में अब तक 15 व्यापारियों में कोरोना के संक्रमण का पता चला है.
Advertisement
9:59 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 86 नए मामले, 2 की मौत

Posted by :- ravikant singh
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं, दो लोगों की मौत भी हुई है. पूरे प्रदेश में 2524 कोरोना के केस हैं, इसमें 57 लोगों की मौत शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 827 मरीज ठीक हुए हैं.
9:53 AM (5 वर्ष पहले)

पुणे में कोरोना के 127 नए केस

Posted by :- ravikant singh
पिछले 12 घंटे में पुणे में 127 नए कोविड पॉजिटिव केस का पता चला है. पूरे पुणे जिले में अब तक 1722 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
9:36 AM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ: KGMU में 646 सैंपल की जांच, 27 पॉजिटिव

Posted by :- ravikant singh
लखनऊ के केजीएमयू के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 646 सैंपल की जांच की गई जिनमें 27 के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं.


9:25 AM (5 वर्ष पहले)

अंडमान में 4 दिन से कोई नया केस नहीं

Posted by :- ravikant singh
अंडमान एवं निकोबार आइलैंड के चीफ सेक्रेटरी चेतन संघी के मुताबिक पिछले 4 दिन से वहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

9:16 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के 86 नए मामले

Posted by :- ravikant singh
राजस्थान में कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं. जोधपुर में 59, जयपुर में 14, टोंक में 2, अजमेर में 4, छत्तीसगढ़ में 3, कोटा में 2, धौलपुर और अलवर में एक-एक मामले सामने आए हैं.
Advertisement
9:07 AM (5 वर्ष पहले)

वाराणसी में 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

Posted by :- ravikant singh
वाराणसी नगर निगम इलाके में 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. लोगों को घर पर जरूरत के सामान पहुंचाए जाएंगे. मेडिकल ग्राउंड पर ही लोगों को बाहर जाने की अनुमति होगी.
9:03 AM (5 वर्ष पहले)

हरियाणा के झज्जर में 10 पॉजिटिव केस मिले

Posted by :- ravikant singh
हरियाणा के झज्जर में कोविड के 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 9 सब्जी दुकानदार हैं. ये लोग पूर्व में दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं. दसवीं मरीज एक हॉस्पिटल में नर्स है. झज्जर में अब कोरोना के कुल मामले 18 हो गए हैं.
9:00 AM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन तोड़ने वालों को अमृतसर पुलिस ने दी सजा

Posted by :- ravikant singh
8:45 AM (5 वर्ष पहले)

देश में कोरोना से 1074 की मौत, 8324 हुए ठीक

Posted by :- ravikant singh
देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 23651 हो गई है. 8324 लोग अब तक ठीक हुए हैं. मृतकों की संख्या 1074 तक पहुंच गई है.

8:18 AM (5 वर्ष पहले)

कोविड-19 पर सिद्धारमैया की बैठक

Posted by :- ravikant singh
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज 11 बजे कोविड-19 को लेकर विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई है. इसमें जनता दल सेक्युलर भी शामिल होगी. बैठक में कई किसान नेताओं के शामिल होने की खबर है.

Advertisement
7:42 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी

Posted by :- ravikant singh
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. यहां बीमारों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार से अब तक 597 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कल से अब तक कोरोना से 26 मौतें हुई हैं.  बीमारों की तादाद 6 हजार 644 तक पहुंच गई है. गुजरात में बीमारों की संख्या 4 हजार पार कर गई है. कल से अब तक 308 नए मामले सामने आए हैं. 16 लोगों ने जान गंवाई है. 
7:38 AM (5 वर्ष पहले)

हरियाणा में आज से रैपिड टेस्ट किट से जांच शुरू

Posted by :- ravikant singh
केंद्र सरकार ने हरियाणा को मनेसर स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी के बने रैपिड टेस्ट किट इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. हरियाणा ने कंपनी से 25 हजार टेस्ट किए लिए हैं. जांच गुरुवार से शुरू होगी.
Advertisement
Advertisement