केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. भारत सरकार की ओर से इस वायरस से निपटने के लिए कई फैसले लिए जा रहे हैं, जिसके बाद में केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी. ईरान में अबतक कोरोना से मरने वालों के कई मामले सामने आए हैं, वहां पर इस वक्त कई भारतीय भी मौजूद हैं. ऐसे में भारत ने फैसला लिया है कि एक स्क्रीनिंग सेंटर ईरान में बनाया जाएगा, जहां पर भारतीयों की जांच की जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को जानकारी दी कि ईरान में भारत ने अपना एक वैज्ञानिक भेज दिया है, जो कि वहां पर कैंप लगाने में मदद करेगा. इसके अलावा तीन अन्य वैज्ञानिक भी ईरान भेजे जा रहे हैं, जो कि वहां मौजूद भारतीयों की स्क्रीनिंग करेंगे. स्क्रीनिंग के बाद ही भारतीयों को वापस आने दिया जाएगा.
कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- भारत में सामने आए 28 केस, अब तक तीन हुए ठीक
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अबतक कोरोना वायरस की वजह से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में करीब 60 देश इस वायरस से प्रभावित हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक
- भारत में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 लैब थीं. अब सरकार 19 नई लैब तैयार कर रही है.
- देश में कुल 28 केस सामने आए हैं. जिसमें से केरल के 3 लोग ठीक हो गए हैं, अब सिर्फ 25 लोगों में कोरोना के लक्षण हैं.
- बुधवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होनी है, जिसमें कोरोना को लेकर नए फैसले होंगे.
- अब भारत में आ रहे हर नागरिक की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी, पहले सिर्फ 12 देशों से आ रहे लोगों की जांच हो रही थी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद होली मिलन में ना जाने का फैसला लिया है, उन्होंने लोगों से भीड़ वाले इलाके में जाने से बचने से कहा है.
- अभी तक एयरपोर्ट पर पांच लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है. जबकि नेपाल बॉर्डर पर 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है.