कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार तक कोरोना के 29 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध केस सामने आए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चीन के वुहान से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस के भारत में अभी तक कुल 29 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं तो 26 का इलाज जारी है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण लोगों में काफी खौफ देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारत में इस बार होली के त्योहार को लेकर भी लोग एहतियात बरता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सेक्स या किस करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स
कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियां सरकार कर रही है. बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को ऐलान किया कि अभी तक 15 लैब हैं, जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, अब सरकार की ओर से 19 लैब और बनाई जाएंगी.
केंद्र सरकार का कहना है कि वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. वहीं गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सभी लैंडपोर्ट में पड़ोसी देशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें लगाई गई हैं.
India is well prepared to prevent the spread of #COVID19india.
All landports under MHA have fully equipped medical teams present across States to screen all incoming passengers from neighboring countries.@MoHFW_INDIA
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) March 4, 2020
कहां-कहां से आए मामले?
अभी तक केरल से तीन केस आए थे, जो कि ठीक हो चुके हैं. इसके बाद दिल्ली में एक केस आया, जिसकी वजह से उसके 6 जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए. तेलंगाना में एक केस आया है. इटली से आए कुल 17 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए. जिनमें से एक भारतीय और 16 इटली के नागरिक हैं. वहीं एक ताजा मामला गुरुग्राम से सामने आया है. ऐसे में अब भारत में 26 लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में हैं.
भारत आने वाले हर नागरिक की जांच
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि अब भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की जांच की जाएगी. पहले सिर्फ 12 देशों के लोगों की जांच की जा रही थी.
वैक्सीन आने में लगेगा एक साल
वहीं इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए दुनिया के जाने मानें वायरोलॉजिस्ट डॉ. इयान लिपकिन ने बताया कि इस वायरस का टीका (वैक्सीन) आने में एक साल का वक्त लग सकता है. साथ ही लिपकिन ने सलाह दी है कि जो लोग इस वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं, उन्हें प्लाज्मा बैंकों को प्लाज्मा प्रदान करना चाहिए क्योंकि यह कोरोनो वायरस के इलाज में प्रभावी है.
दिल्ली मेट्रो ने जारी की गाइडलाइन्स
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के कुछ मामलों की पहचान होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने जागरूकता फैलाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ उपाय करने का फैसला किया है. इन उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया है. वहीं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 'क्या करें' और 'क्या न करें' के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
इस बार की होली होगी फीकी?
इस बार कोरोना वायरस के डर से रंगों के त्योहार होली पर हर्बल और ऑर्गेनिक कलर की डिमांड लगभग डबल हो गई है. जहां पहले 100 में से 50 लोग हर्बल और ऑर्गेनिक कलर मांगते थे, उनकी संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है. वहीं राजस्थान पर्यटन विभाग ने सरकार के होली महोत्सव को कैंसल कर दिया है. राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस बार टूरिज्म विभाग होली फेस्टिवल नहीं कराएगा. साथ ही बाकी के होटलों को भी सूचित किया है कि इस तरह के आयोजन नहीं करें, जिसमें विदेशी टूरिस्ट शामिल हों.
यह भी पढ़ें: दुनिया के कई देशों में कोरोना का कोहराम, वैक्सीन आने में लगेगा इतना वक्त
वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन समारोह से दूरी बना ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा, 'दंगे के बाद और कोरोना वायरस की वजह से मैं भी होली नहीं मना रहा हूं, हमारे मंत्री और विधायक भी होली नहीं मनाएंगे.' वहीं राष्ट्रपति भवन में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. COVID-19 से निपटने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में होने वाली होली मिलन समारोह भी रद्द किया गया है.
कितने लोग वायरस की चपेट में?
बता दें कि चीन से फैलना शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया के कई देशों में कोहराम मचा दिया है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 90 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं इस घातक वायरस के कारण 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.