scorecardresearch
 

Coronavirus: रामेश्वरम पहुंचा चीनी टूरिस्ट, अधिकारियों ने जांच कर वापस जाने को कहा

कोरोना वायरस का असर भारत में भी दिख रहा है और इसको लेकर काफी सतर्कता रखी जा रही है. तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंचे एक चीनी टूरिस्ट को जांच के बाद तुरंत वापस जाने को कह दिया गया.

Advertisement
X
Coronavirus: भारत में भी बरती जा रही है सतर्कता
Coronavirus: भारत में भी बरती जा रही है सतर्कता

Advertisement

  • कोरोना वायरस का भारत में भी असर
  • रामेश्वरम से चीनी टूरिस्ट को वापस लौटाया
  • चीन में अबतक 908 गंवा चुके हैं जान

दुनिया के लिए बड़ी मुश्किल बनकर उबरा चीनी वायरस ‘कोरोना वायरस’ का असर भारत में भी दिख रहा है. भारत सरकार ने भी अभी तक इसको लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. यहां तमिलनाडु के रामेश्वरम में रह रहे एक चीनी नागरिक को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है, ये नागरिक भारत घूमने आया था.

चीन से भारत आए 31 साल के टूरिस्ट को शनिवार को रामेश्वरम पहुंचने के तुरंत बाद ही वापस जाने के लिए कह दिया गया. ताकि कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह की सुरक्षा का खतरा ना हो पाए.

जिला कलेक्टर के. वीर राघव राव के मुताबिक, ‘पब्लिक हेल्थ, रेवेन्यू और पुलिस डिपार्टमेंट के लोगों ने चीनी टूरिस्ट से संपर्क किया, चेकिंग के बाद टूरिस्ट में वायरस नहीं पाया गया. वह 28 जनवरी को कोलकाता के जरिए भारत आया, जिसके बाद से पूरे देश में घूम रहा था.’

Advertisement

इसे पढ़ें... सार्स से भी ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना वायरस

हालांकि, इसके बाद भी एहतियात बरतते हुए चीनी टूरिस्ट को वापस जाने के लिए कहा गया. अधिकारियों के द्वारा सूचित किए जाने के बाद चीनी टूरिस्ट मदुरै के लिए रवाना हुआ और फिर चेन्नई निकल गया. सूत्रों की मानें, तो वह जल्द ही वापस चीन जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश के 5 हजार लोग घर के अंदर निगरानी में

रामेश्वरम को लेकर कलेक्टर ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, अधिकारी सभी लोगों पर नज़र बनाए हुए हैं. सरकारी अस्पताल में एक वार्ड बनाया गया है, जो चीन से आए हुए लोगों की जांच कर रहा है.

आपको बता दें कि पिछले महीने से चीन के हुंगई प्रांत से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना असर दिखाया है. इस वायरस की वजह से चीन में अभी तक 908 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हैं.

भारत में भी इस वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है और देश के कई बड़े अस्पतालों में इसकी जांच की जा रही है. भारत सरकार ने बीते दिनों चीन में फंसे अपने सैकड़ों छात्रों को एयरलिफ्ट किया. एयर इंडिया के दो विमानों के जरिए भारत अपने नागरिकों को चीन से वापस लाया, जिसके बाद अब उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement