scorecardresearch
 
Advertisement

त्रिपुरा में 17 नए बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा बढ़कर 119 हुआ

aajtak.in | 10 मई 2020, 6:18 AM IST

Corona Live News Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक 59 हजार 662 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 17847 कोरोना (Corona) मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है. कोरोना (Covid-19) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

 

5:37 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले- PM केयर्स फंड का ऑडिट कराएं पीएम मोदी

Posted by :- Ram Krishna
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएम केयर्स फंड को पीएसयू और रेलवे जैसी बड़ी पब्लिक यूटिलिटी से खूब कंट्रीब्यूशन मिला है. यहां यह जरूरी है कि पीएम मोदी इस फंड का ऑडिट कराना सुनिश्चित करें. साथ ही पीएम केयर्स फंड में आने वाले पैसे और इससे होने वाले खर्च के रिकॉर्ड को सार्वजनिक करें.'
1:13 AM (4 वर्ष पहले)

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति की बीच रास्ते में मौत

Posted by :- Himanshu Kothari
भावनगर से बस्ती जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति की बीच रास्ते में मौत हो गई. झांसी में यह शख्स ट्रेन में नीचे की बर्थ पर बैठा था, जिसके बाद अचानक इसकी मौत हो गई. वहीं लखनऊ में गाड़ी रोककर मृतक को उतारा गया. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. मृतक की उम्र 29 साल थी और मृतक सीतापुर का रहने वाला था.
1:10 AM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में अब तक 1786 कोरोना संक्रमित मरीज

Posted by :- Himanshu Kothari
पश्चिम बंगाल में अब तक 1786 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 171 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. 9 मई को बंगाल में 3600 कोरोना टेस्ट हुए. वहीं अब तक 302 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल चुकी है, जिनमें से केवल दो ही बंगाल के लिए चली है.
1:03 AM (4 वर्ष पहले)

कोविड-19 के बीच पंजाब पुलिस की पाक की ओर से की जा रही गतिविधियों पर नजर

Posted by :- Himanshu Kothari
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान लगातार पंजाब में बॉर्डर पार से नारको टेररिज्म फैलाने की कोशिश कर रहा है और इसी सिंडिकेट की एक बड़ी मछली रंजीत सिंह उर्फ चीता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हाल-फिलहाल में पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी आतंकियों को लगता है कि पंजाब पुलिस कोविड-19 महामारी की ड्यूटी में बिजी है और इसी वजह से ड्रग्स के साथ ही हथियारों और ड्रग मनी की सप्लाई भी बढ़ गई है. लेकिन पंजाब पुलिस की पाकिस्तान की ओर से की जा रही इन गतिविधियों की पूरी नजर है. इसी वजह से हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नाइकू के करीबी हिलाल को पंजाब से पकड़ने में पंजाब पुलिस को कामयाबी मिली है.
Advertisement
12:54 AM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 116 नए कोरोना वायरस के मरीज

Posted by :- Himanshu Kothari
मध्य प्रदेश में 116 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3457 पहुंच चुका है. राज्य में कोरोना वायरस के कारण 11 नई मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक एमपी में 211 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इंदौर में अब तक 1780 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं इंदौर में 87 लोगों की मौत हो चुकी है.
12:13 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में रिकवरी रेट में इजाफा

Posted by :- Himanshu Kothari
राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. हालांकि राजस्थान में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की रिकवरी रेट में इजाफा देखा गया है. राजस्थान में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 58.31 पहुंच चुकी है.
12:08 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में 6 पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

Posted by :- Himanshu Kothari
दिल्ली के खजूरी खास थाने के 6 पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद इस थाने के 11 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है.
12:05 AM (4 वर्ष पहले)

तबलीगी जमात के लोगों को छोड़े जाने का आदेश

Posted by :- Himanshu Kothari
दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर ने दिल्ली के सभी डिप्टी कमिश्नर को तबलीगी जमात के लोगों को छोड़े जाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग कोरोना निगेटिव हो चुके हैं, उनको प्रोटोकॉल या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया के हिसाब से छोड़ा जा सकता है. साथ ही उनके उनके राज्य भेजा जाए.
12:01 AM (4 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी से 30 मई तक राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

Posted by :- Himanshu Kothari
इमाम एसोसिएशन ने सीएम ममता बनर्जी से 30 मई तक राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है.
Advertisement
11:37 PM (4 वर्ष पहले)

बीएसएफ के 17 नए जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव

Posted by :- Himanshu Kothari
त्रिपुरा में बीएसएफ की 86वीं बटालियन के 17 नए जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव बीएसएफ जवानों का आंकड़ा 119 हो चुका है.
11:05 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में 163 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari
पिछले 24 घंटे में यूपी में 163 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब तक 3373 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण राज्य में 74 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 1499 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं आगरा में कोरोना वायरस के नए 42 मरीज सामने आए हैं.
10:22 PM (4 वर्ष पहले)

तेलंगाना में 31 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari
तेलंगाना में आज 31 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 1 कोरोना वायरस के मरीज की मौत भी हो गई.
9:58 PM (4 वर्ष पहले)

सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के 62 नए मामले

Posted by :- Himanshu Kothari
सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामले आरएएफ की 194वीं बटालियन से सामने आए हैं. इसके साथ ही सीआरपीएफ में अब तक 234 कोरोना वायरस के केस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं आईटीबीपी के 6 नए जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए.
9:26 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार पार

Posted by :- Himanshu Kothari
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1165 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में 48 नई मौतें हुई है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 20228 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में अब तक 779 कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में अभी 2646 कंटेनमेंट जोन है. वहीं धारावी में 25 नए मामले सामने आए हैं.
Advertisement
8:42 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में कोरोना वायरस के 394 नए केस

Posted by :- Himanshu Kothari
पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस के 394 नए केस सामने आए हैं. वहीं अहमदाबाद में 280 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा गुजरात में 23 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. वहीं अहमदाबाद में 20 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही गुजरात में अब तक 7796 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में अब तक 472 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अहमदाबाद में अब तक 5540 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं. अहदाबाद में अब तक 363 कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हो चुकी है.
8:09 PM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोई नया कोरोना मरीज

Posted by :- Himanshu Kothari
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से राहत की खबर सामने आई है. गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में किसी भी नए कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं लखनऊ में आज सिर्फ एक कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि हुई है.
8:04 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 526 नए मरीज कोरोना पाॉजिटिव

Posted by :- Himanshu Kothari
तमिलनाडु में आज 526 मरीज कोरोना पाॉजिटिव पाए गए हैं. अकेले चेन्नई में 279 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6535 हो चुकी है.
7:40 PM (4 वर्ष पहले)

बापूधाम कॉलोनी में चार नए कोरोना वायरस के मरीज

Posted by :- Himanshu Kothari
चंडीगढ़ शहर के बापूधाम कॉलोनी में आज चार नए कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है. अकेले बापूधाम इलाके में 104 कोरोना वायरस मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं चंडीगढ़ में अब तक 168 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
6:54 PM (4 वर्ष पहले)

पंचकूला में पुलिस थाने की महिला कुक कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Himanshu Kothari
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस थाने की महिला कुक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. अब महिला के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है.
Advertisement
6:51 PM (4 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari
हरियाणा के गुरुग्राम में आज 16 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो चुकी है. वहीं आज 13 कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हो गए. वहीं फरीदाबाद में कंटेनटमेंट जोन की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो गई है.
6:35 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

Posted by :- Himanshu Kothari
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6542 हो चुकी है. 8 घंटों में  कोरोना के मरीजों की संख्या 224 बढ़ी. हालांकि इस दौरान किसी की कोरोना वायरस के कारण मौत नहीं हुई.
5:40 PM (4 वर्ष पहले)

यूएई से लौटने वालों में दो नागरिक कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Himanshu Kothari
यूएई से लौटने वालों में दो नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक शख्स दुबई तो दूसरा अबू धाबी से भारत वापस लौटा है.
5:32 PM (4 वर्ष पहले)

मेघालय में 18 दिनों के बाद नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari
देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं अब मेघालय में 18 दिनों के बाद नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे पहले 21 अप्रैल को राज्य में आखिर बार कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी.
4:58 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने तीन और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी

Posted by :- Himanshu Kothari
दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तीन और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी है. अब दिल्ली में कुल मिलाकर 10 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो सकता है. यह सब अस्पताल या तो दिल्ली सरकार के हैं या प्राइवेट हैं, जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल अलग हैं.
Advertisement
3:16 PM (4 वर्ष पहले)

ढाका से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान

Posted by :- Sana Zaidi
मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया का विमान ढाका से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंच गया है. सभी यात्रियों को जांच के बाद भी 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जाएगा.
2:52 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 3655

Posted by :- Sana Zaidi
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3655 पहुंच गई है. हालांकि, 103 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी 1526 एक्टिव केस हैं.
2:41 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में कोरोना के 4 नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 67

Posted by :- Sana Zaidi
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ उत्तराखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 67 पहुंच गई है.
2:34 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीयों के लेकर लंदन से मुंबई के लिए रवाना होगी एयर इंडिया की फ्लाइट

Posted by :- Sana Zaidi
लंदन से भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना होगी. लंदन में एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
12:29 PM (4 वर्ष पहले)

ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत

Posted by :- Varun Shailesh
गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत हो गई. नोएडा के सेक्टर 66 में रहने वाले एक व्यक्ति कोरोना से मौत हो गई. ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में दूसरे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है. नोएडा में कोरोना से पहली मौत का मामला शुक्रवार को सामने आया था जहां, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में 60 साल के एक बुजुर्ज ने दम तोड़ दिया था.
Advertisement
11:56 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में अब तक 714 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

Posted by :- Sana Zaidi
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

लॉकडाउन: महाराष्ट्र में नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना संकट के बीच देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में स्कूल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
11:26 AM (4 वर्ष पहले)

नेपाल में फंसे यूपी के 250 मजदूर, पीएम मोदी से की मदद की अपील

Posted by :- Sana Zaidi
विश्व में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है, जिसके चलते कई देशों में लॉकडाउन है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई जिले के रहने वाले 250 से ज्यादा मजदूर मजदूरी करने के लिए पड़ोसी देश नेपाल गए हुए थे. सभी मजदूर नेपाल जिले के जनकपुर में ईंट-भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे. भारत और नेपाल दोनों देशों में लॉकडाउन लगने के चलते सभी मजदूर वहां फंसे हैं. नेपाल में फंसे करीब ढाई सौ मजदूरों ने नेपाल से एक वीडियो संदेश जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि भारत सरकार उन्हें जल्दी नेपाल से वापस बुला ले.
10:55 AM (4 वर्ष पहले)

असम में पिछले 48 घंटे में कोरोना के 15 नए केस

Posted by :- Sana Zaidi
असम में पिछले 48 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 59 पहुंच गई है.
10:45 AM (4 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची करीब 160

Posted by :- Sana Zaidi
चंडीगढ़ में शनिवार सुबह कोरोना के 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 159 पहुंच गई है.
Advertisement
9:49 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के 57 नए केस

Posted by :- Sana Zaidi
राजस्थान में शनिवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 57 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर  3636 पहुंच गई है. बता दें कि राजस्थान में कोरोना की चपेट में आकर अब तक103 लोगों की मौत हो चुकी है.

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार

Posted by :- Sana Zaidi
भारत में कोरोना के अब तक 59662 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1981 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 17847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
8:26 AM (4 वर्ष पहले)

विदेश से आज भारतीयों को लेकर आएंगी 4 फ्लाइट्स

Posted by :- Sana Zaidi
8:12 AM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 3341 पॉजिटिव केस

Posted by :- Sana Zaidi
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा 08 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के 3341 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. देखें किस शहर में कितने मरीज....
इंदौर 1727
भोपाल 679
उज्जैन 220
जबलपुर 116
खरगोन 80
धार 78
रायसेन 64
खंडवा 52
मंदसौर 51
बुरहानपुर 42
होशंगाबाद 36
देवास 32
बड़वानी 26
मुरैना 22
रतलाम 23
विदिशा 13
आगर मालवा 13
ग्वालियर 12
शाजापुर 8
सागर 5
छिंदवाड़ा 5
नीमच 5
श्योपुर 4
अलीराजपुर 3
अनूपपुर 3
शहडोल 3
हरदा 3
शिवपुरी 3
टीकमगढ़ 3
रीवा 2,
बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, झाबुआ, सीहोर और गुना में कोरोना का एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया है.
7:57 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु से लौट रहे थे प्रवासी मजदूर, हाईवे पर पुलिस ने रोका

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
7:53 AM (4 वर्ष पहले)

मिशन वंदे भारत के तहत स्वदेश पहुंचे 650 से ज्यादा भारतीय

Posted by :- Sana Zaidi
मिशन वंदे भारत के तहत शुक्रवार रात 650 से ज्यादा भारतीय स्वदेश पहुंचे हैं. दुबई, बहरीन और रियाद से लोगों का जत्था भारत आया है. सभी यात्री एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस लाए गए हैं. हालांकि, स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन भी किया जा रहा है.
7:51 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस: गुजरात में 7 हजार से ज्यादा बीमार

Posted by :- Sana Zaidi
गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में कोरोना वायरस के शिकार मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है.
7:48 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार के पार

Posted by :- Sana Zaidi
लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक 56 हजार 342 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक करीब 1900 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1089 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि दिल्ली में भी 338 नए केस सामने आए हैं.
Advertisement
Advertisement