संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति की बैठक 3 जून को होनी थी. स्थायी समिति के सदस्य कई सांसदों ने यात्रा को लेकर लागू बंदिशों और राज्यों के क्वारनटीन नियमों के कारण बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने में असमर्थता जताई थी. कई सदस्यों ने बैठक टालने की मांग की थी. अब संसद की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बैठक स्थगित कर दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गृह मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने 3 जून को बैठक बुलाई थी. कोरोना वायरस की महामारी के बीच लॉकडाउन लागू है. अलग-अलग राज्यों ने क्वारनटीन के लिए अलग-अलग नियम बना रखे हैं. ऐसे में इन नियमों का हवाला देते हुए कई सदस्यों ने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई. इसके बाद आनंद शर्मा को मजबूरन बैठक स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि स्थायी समिति की बैठक बुलाने या स्थगित करने का अधिकार समिति के अध्यक्ष को ही होता है. समिति की बैठक में गृह सचिव को लॉकडाउन की वजह उत्पन्न स्थिति की जानकारी देनी थी. समिति के एक सदस्य ने आज तक से कहा था कि प्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.