scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: वुहान में फंसे 35 छात्र, CM जगन ने मांगी PM मोदी से मदद

कोरोना वायरस की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसके चलते कई देशों ने चीन के लिए हवाई सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अमेरिकन एयरलाइन्स और डेल्टा एयरलाइन्स ने भी चीन से आने और जाने वाले विमानों को रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
चीन के वुहान से भारतीयों को लेकर थोड़ी देर में रवाना होगा विमान (तस्वीर- रॉयटर्स)
चीन के वुहान से भारतीयों को लेकर थोड़ी देर में रवाना होगा विमान (तस्वीर- रॉयटर्स)

Advertisement

  • एयर इंडिया के जरिेए वापस आएंगे चीन में फंसे भारतीय
  • विदेश मंत्री ने सहयोग के लिए चीन का किया शुक्रिया
  • अमेरिकन एयरलाइंस ने चीन जाने वाली सभी उड़ानें रोकीं
चीन में महामारी बनकर फैला घातक कोरोना वायरस अब दुनिया के लिए संकट बनकर उभरा है. भारत ने चीन में रह रहे अपने नागरिकों और विद्यार्थियों को बचाने के लिए एक विशेष विमान भेजा है, जिसमें 5 डॉक्टरों का एक दल चीन के वुहान प्रांत में पहुंचा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है. सीएम जगन रेड्डी ने पत्र में लिखा है कि वुहान में आंध्र प्रदेश के 35 छात्र फंसे हुए हैं. उन्हें जल्द बाहर निकाला जाए.

सीएम जगन की चिट्ठी से बहुत पहले ही एयर इंडिया का 423 यात्रियों की क्षमता वाला विशेष बोइंग बी747 विमान नई दिल्ली से उड़ान भरकर वुहान पहुंच गया है. इस विमान में भारतीयों को बैठाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दावा किया जा रहा है कि शनिवार तड़के 2 बजे तक यात्री भारत लौट आएंगे. एयर इंडिया का जंबो जेट बी747 पांच डॉक्टरों की टीम वुहान में पहले भारतीयों के स्वास्थ्य की जांच करेगी, फिर कोरोना वायरस के उन पर प्रभावों पर भी गौर किया जाएगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स को चीन के वुहान से निकालने में सहयोग करने के लिए चीनी विदेश मंत्री वांग यी का शुक्रिया किया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, Corona Virus को लेकर WHO ने किया लागू

जांच के बाद ही लोगों को इस विशेष विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस वायरस का असर संक्रमित यात्रियों से केबिन क्रू, पायलट और अन्य यात्रियों को भी प्रभावित कर सकता है. चीन जाने के लिए एक और विमान 1 फरवरी को भेजा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 366 यात्रियों को वुहान से लाया जाएगा, वहीं एयर इंडिया की ओर से इसकी पुष्टि तभी होगी जब बोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

अमेरिकन एयरलाइंस ने चीन की सभी उड़ानें रोकीं

अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस ने चीन की ओर जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए खतरे के तौर पर उभरा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने गुरुवार को कहा कि न्यू कोरोना वायरस महामारी अंतर्राष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात घटना बन गई है, लेकिन उन्होंने चीन पर पर्यटन और व्यापार प्रतिबंध लगाने का सुझाव नहीं दिया. चीनी राजकीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि चीन सरकार महामारी के नियंत्रण पर पूरा ध्यान दे रही है और सबसे कड़े कदम उठाए हैं. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में पक्का विश्वास और क्षमता है.

Advertisement

कनाडा के विदेश मंत्री से की बातचीत

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 31 जनवरी को कनाडा के विदेश मंत्री फ्रांकोइस फिलिप शैम्पेन के साथ फोन पर बातचीत की. शैम्पेन ने कनाडा सरकार और जनता की ओर से न्यू कोरोना वायरस निमोनिया से ग्रस्त चीनी लोगों को संवेदना दी और कहा कि कनाडा महामारी की रोकथाम के लिए चीन द्वारा उठाए गए कारगर कदम और पारदर्शिता के तरीके की प्रशंसा करता है. कनाडा को पूर्ण विश्वास है कि चीन महामारी खत्म करने में सक्षम है. कनाडा, चीन को सहायता देने को तैयार है.

ब्रिटेन में 2 कोरोना संक्रमित लोग

यूके सरकार ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की पहचान हुई है. रोगियों का स्पेशल ट्रीटमेंट दी जा रही है. यूके का नेशनल हेल्थ सर्विस पूरी तरह से वायरस से लड़ने के लिए तैयार है.

WHO ने घोषित किया अंतरराष्ट्रीय आपातकाल

कोरोना वायरस के लगातार केस सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बड़ा कदम उठाया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. चीन में 213 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. सबसे ज्यादा मौतों के मामले हुबेई से सामने आए हैं. चीन में कुल 10,000 मामले सामने आए हैं. दुनियाभर के 18 देशों में कुल 98 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत भी शामिल है.

Advertisement

दिल्ली-हरियाणा में रखे जाएंगे चीन से आने वाले लोग

भारत सरकार ने चीन से आने वाले करीब 600 छात्रों और अन्य भारतीयों को दिल्ली के छावला व हरियाणा के मानेसर कैंप में ठहराने का इंतजाम किया है. फिलहाल चीन से 366 भारतीय लौट रहे हैं. भारत सरकार ने शेष भारतीय नागरिकों को कम से कम 2 सप्ताह तक अलग रखने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश में भारी मांग के चलते सरकार ने रोका एन-95 मास्क का निर्यात

इसी फैसले के तहत चीन से लौट रहे सभी भारतीयों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की बिल्डिंग और इंडियन आर्म फोर्स मेडिकल सर्विसेज के भवन में रखा जाएगा. कोरोना वायरस का सबसे अधिक संक्रमण चीन के वुहान प्रांत में फैला है. वुहान से कोरोना वायरस का यह संक्रमण अब चीन के 30 अलग-अलग राज्यों में फैल चुका है. वुहान प्रांत में ही अधिकांश भारतीय छात्र व अन्य नागरिक फंसे हुए हैं.

लौटने वाले लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में चीन की सरकार से संपर्क किया है. चीन व भारत की सरकारों के बीच आपसी बातचीत के बाद अब यह सभी छात्र व अन्य नागरिक स्वदेश लौट रहे हैं. दिल्ली और हरियाणा में बने अस्थायी कैंप में ले जाने से पहले चीन से आने वाले सभी भारतीयों की गहन जांच की जाएगी, जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग भी शामिल है. इस दौरान चीन से आए ये सभी लोग अपने परिवार समेत किसी भी अन्य व्यक्ति से नहीं मिलेंगे.

Advertisement

14 दिन के लिए रखे जाएंगे अलग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने दावा किया है कि चीन के वुहान राज्य में ही 500 से अधिक भारतीय हैं. चीन सरकार ने सभी भारतीयों को सुरक्षित एवं एकांत स्थान पर रखा है. हमारा विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों के विषय पर चीन की सरकार के साथ संपर्क में है और जल्द ही भारत लौटने के इच्छुक सभी नागरिकों को स्वदेश लाया जाएगा.

चीन से भारत लाए जाने के बाद इन सभी लोगों को 14 दिन के लिए अलग रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि यदि चीन से आए इन भारतीयों में से किसी के भी व्यक्ति के शरीर में कोरोना का वायरस हुआ तो इन 14 दिन में उसकी जानकारी व रोकथाम हो जाएगी. चीन में रह रहे इन भारतीयों में से कोई भी व्यक्ति अभी कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं है.

पाकिस्तान ने भी रोकीं उड़ानें

पाकिस्तान ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से चीन से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 तक पहुंच चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा जारी एक अधिसूचना के हवाले से कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच सीधी उड़ान के संचालन को फिलहाल दो फरवरी तक तत्काल आधार पर रोक दिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने गुरुवार को बीजिंग के लिए दो फरवरी तक उड़ानें स्थगित करने का फैसला किया था.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement