scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार तैयार, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- बरती जा रही हर सावधानी

खतरनाक कोरोना वायरस ने देश में दस्तक दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और अगर बेहद जरूरी न हो तो कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा से परहेज करें. देश में कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (तस्वीर- @drharshvardhanofficial)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (तस्वीर- @drharshvardhanofficial)

Advertisement

  • कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं
  • भारत सरकार की तैयारियां पूरी, सावधानी बरतें लोग
  • यात्रियों की हो रही स्क्रीनिंग, रखी जा रही सब पर नजर
चीन में महामारी के तौर पर फैले कोरोना वायरस ने अब भारत को अपने चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस (COVID-19) के संभावित खतरों के मद्देनजर भारत पहले ही अलर्ट मोड पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज तक से बातचीत में कहा कि सरकार पहले दिन से ही कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. जब चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित की, उससे पहले ही भारत अलर्ट मोड पर आ गया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना वायरस व्यापक स्तर पर न फैल सके इसके लिए पहले ही भारत सरकार ने हर तरह की तैयारियां की हैं. सारे देश के अंदर राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन से हर दिन संपर्क किया जा रहा है. छोटे स्तर से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तक हर विभाग एक-दूसरे के साथ संपर्क में बना हुआ है.

Advertisement

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हर अस्पताल की मॉनिटरिंग की जा रही है. देश के 21 एयरपोर्ट पर 17 जनवरी के बाद से ही हम सक्रिय हो गए थे. एयरपोर्ट पर 5,89,438 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर चुके हैं. देश के अंदर करीब 65 छोटे और 12 बड़े बंदरगाह हैं, जहां 15,415 यात्रियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, इन देशों का वीजा रद्द, फ्लाइट में भी बदलाव

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि जिस दिन पहला केस नेपाल में आया था, तभी यूपी और उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम और नेपाल सीमा से सटे जगहों पर 10 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. कोरोना वायरस को लेकर ग्रामसभाओं में भी जागरूकता अभियान भारत सरकार ने चलाया है. देश के अंदर 15 बड़े लैब स्थापित किए गए हैं, जिन्हें बढ़ाकर 19 किया जा रहा है. 1 लैब ईरान के अंदर स्थापित करेंगे. जो भी भारतीय ईरान ने कोरोना वायरस नेगेटिव पाए जाएंगे, उन्हें भारत लाया जाएगा.

यात्रियों की कराई जा रही स्क्रीनिंग

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में लगभग 27 हजार से ज्यादा लोगों को स्क्रीनिंग के बाद कम्युनिटी सर्विलांस पर रखा है. इन लोगों पर नजर रखी जा रही है. तीन केस केरल में जब सामने आए तो 81 लोगों को भी ट्रेस किया गया, जो मरीजों के संपर्क में आए थे. उनकी भी टेस्टिंग की. दूसरे केस में 71 लोगों की टेस्टिंग की गई, वहीं तीसरे केस में 162 लोगों की टेस्टिंग की गई. फिर 46 लोगों की टेस्टिंग की गई. तेलंगाना में 88 लोगों की ट्रेसिंग की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Coronavirus LIVE: कोरोना की दस्तक के बाद दिल्ली एक्टिव, अस्पताल तैयार, एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग

अलर्ट पर है स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे पास बेहतरीन सिस्टम है, जिसके जरिए हम ट्रेस कर रहे हैं. दुनिया के 75 देशों में कोरोना वायरस फैला है. भारत में 5 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. हमने दिल्ली और तेलंगाना में पॉजिटिव पाए गए लोगों से जुड़े लोगों की भी स्क्रीनिंग कराई है. उन्हें अलग रखा जाएगा. भारत सरकार की नजर सब पर है. हम वैज्ञानिक स्तर पर अलर्ट पर हैं. सिर्फ लोगों को छोटी-छोटी सावधानियों का ध्यान रखना है. अगर 75 देशों से आए किसी व्यक्ति के साथ आप संपर्क में आए हैं तो सरकार को सूचित करें.

घबराने की जरूरत नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खांसी-बुखार का ध्यान रखें. हाथ को सेनेटाइजर या साबुन से 20 सेकेंड तक धोएं. खांसते समय सावधानी बरतें, हाथ को मुंह-नाक पर न ले जाएं. जुकाम-खांसी हो तो एक मीटर का फासला बनाकर चलें. अगर बेसिक हाइजीन बरतेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी. हम वुहान और जापान से लेकर जिन लोगों को लाए थे उन्हें स्क्रीनिंग के बाद अलग रखा गया था. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं. जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं, उनकी हालत स्थिर है. उन्हें अलग रखा गया है. देश के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement

ऐसे होता है कोरोना वायरस का इलाज?

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से जब इलाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य संक्रमण की तरह ही होता है. हम दूसरों को संक्रमित न करें. घर में डोर के हैंडल को सेफ रखें. फल खाएं. जुकाम सही वक्त पर ठीक हो जाता है, वैसे ही कोरोना वायरस भी ठीक हो जाता है. घबराने की बात नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. अपने डॉक्टर के साथ संपर्क में रहें. लेकिन कोई घबराने की बात नहीं है.

जब आइसोलेशन वार्ड की तैयारियों को लेकर उनसे बात की गई तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं. हमारी ट्रैवल एडवाइजरी का ध्यान रखा जाए. जापान, ईरान चीन जैसे देशों का वीजा हमने रद्द किया है, उन्हें मानें और गैरजरूरी यात्रा न करें. अगर सरकार का सहयोग करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement
Advertisement