scorecardresearch
 

Corona virus: क्या कोरोनो वायरस के कहर से निजात दिलाएगा बढ़ता तापमान?

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आया. 14 फरवरी तक 64,472 से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से सं​क्रमित हो चुके हैं और अब तक 1384 मारे गए हैं.

Advertisement
X
वुहान में लगातार बढ़ रहे हैं मौत के आकंड़े (तस्वीर- एपी/PTI)
वुहान में लगातार बढ़ रहे हैं मौत के आकंड़े (तस्वीर- एपी/PTI)

Advertisement

  • कोरोनावायरस के निर्माण के लिए वैक्सीन कंपनियां कर रहीं संघर्ष
  • बढ़ता तापमान कोरोनावायरस रोकने में हो सकता है मददगार

फार्मा कंपनियां अभी भी कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन का निर्माण करने के लिए संघर्ष कर रही हैं. दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कुछ नेताओं ने उम्मीद जताई है कि गर्मी का मौसम इस घातक वायरस से राहत दिलाएगा. लेकिन अधिकांश वैज्ञानिक अभी तक इस मौसमी रामबाण को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि बढ़ती गर्मी कोरोना वायरस से राहत दिला सकती है या नहीं.

अमेरिका के 'द सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल' (सीडीसी) की निदेशक नैंसी मेसोनियर जैसे स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने आगाह किया कि गर्म मौसम कोरोनावायरस को बाधित करेगा, इस तरह का अनुमान लगाना "जल्दबाजी" हो सकती है.

मेसोनियर ने कहा, "इन्फ्लुएंजा का मौसम होता है... इसलिए यदि कोरोना वायरस उसी की तरह से व्यवहार करता है तो हो सकता है कि गर्मी का मौसम आने पर कोरोना वायरस के मामले कम हो जाएं लेकिन यह एक नये तरह की बीमारी है. अभी हमें इसके छः सप्ताह का भी अनुभव नहीं हुआ है. यह एक साल से भी बहुत कम है. इसलिए अगर कोरोना का प्रभाव मौसम के गर्म होने के साथ कम होता है तो निश्चित तौर पर मुझे खुशी होगी. लेकिन मेरा मानना है कि ऐसी उम्मीद करना जल्दबाजी होगी कि गर्मी के साथ इसका प्रभाव कम हो जाएगा और हम चुपचाप बैठ जाएं. हम निश्चित रूप से यह तरीका नहीं अपना रहे हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Corona: चीन में हर मिनट कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 143 मरीजों ने दम तोड़ा

1_021520025702.jpg

कोरोना वायरस और तापमान के बीच क्या है संबंध?

इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या कोरोना वायरस के नये मामलों और तापमान के बीच ऐसा कोई संबंध है? इसके लिए हमने हम वुहान के तापमान का आंकड़ा इकट्ठा किया. कोरोना वायरस के नये मामलों में से दो-तिहाई से अधिक मामले चीन के हुबेई प्रांत के इसी शहर में सामने आए हैं. कुछ मामलों में ऐसा पाया गया कि तापमान में वृद्धि के साथ नये मामलों में कमी देखी गई है. हालांकि, ये इन आंकड़ों से तापमान और कोरोना वायरस के बीच किसी भी तरह के प्रत्यक्ष संबंध का पता नहीं चलता.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में न्यू हैम्पशायर में एक रैली के दौरान कहा था कि कोरोनो वायरस के मामलों में "चमत्कारिक रूप से" कमी आ सकती है.

मौसमी बीमारी नहीं है कोरोना वायरस!

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 10 फरवरी को कहा, "हम जिस वायरस के बारे में बात कर रहे हैं, उसके बारे में बहुत से लोग सोचते हैं कि अब जैसे जैसे गर्मी आएगी, उसका प्रभाव कम होता जाएगा. आमतौर पर अप्रैल में इससे निजात मिल जाएगी."

Advertisement

लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी' के एक संक्रामक रोग चिकित्सक अमेश अदलजा ने कहा कि "इसमें मौसम की वह प्रवृत्ति नहीं है क्योंकि यह वास्तव में जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस है और इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप मौसमी बीमारी के रूप में देखें."

यह भी पढ़ें: जापान के जहाज में फंसा भारतीय कोरोना से पीड़ित, 20 फरवरी को देश लौटने की उम्मीद

2-a_021520025721.jpg

 

ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण

इस खतरनाक वायरस से निमोनिया होता है जिसे कोरोना वायरस डिजीज 2019 (COVID-19) नाम दिया गया है. लैंसेट में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, कोरोनो वायरस के सबसे सामान्य लक्षण हैं- बुखार, खांसी और मांसपेशियों में दर्द.

2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आया. 14 फरवरी तक 64,472 से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से सं​क्रमित हो चुके हैं और अब तक 1384 मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement