वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ रणनीति बनाने और लॉकडाउन पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का कितना असर हुआ, इसका निर्धारण करने के लिए अगले 3 से 4 सप्ताह बेहद अहम हैं.
पीएम मोदी ने कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए विशेष सुझाव दिए. उन्होंने एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) कानून में सुधार करने की भी सलाह दी, ताकि कृषि उत्पादों की ब्रिक्री को सुविधाजनक बनाया जा सके. आयोग्य सेतु ऐप के महत्व को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम हथियार है. यह यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ई-पास का भी काम कर सकता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने कहा कि अब हमारा मंत्र है- जान भी जहान भी. इससे पहले हमारा मंत्र था- जान है, तो जहान है. इस बीच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया.
इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले और उत्तर पूर्व व कश्मीर के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की. कोरोना वायरस को लेकर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने राज्यों को आश्वासन दिया कि देश में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्त है. उन्होंने कहा कि अगर कोई दवाओं की जमाखोरी या कालाबाजी करता है, तो उसको कड़ा संदेश दिया जाए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की तीसरी बैठक
यह पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बैठक थी, लेकिन पहली बार पीएम मोदी मास्क की बजाए गमछा लगाए दिखे. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी नेता हंसराज विश्वकर्मा से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मास्क की जगह गमछा या स्कार्फ का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुट हुआ पूरा हिंदुस्तान
कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. हिंदुस्तान समेत कई देशों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर रखा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा हिंदुस्तान एक हो गया है और लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे कारगर तरीके लॉकडाउन, कंटेनमेंट और सोशल डिस्टेंसिंग हैं.
इन सबके बावजूद भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक भारत में 7528 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 242 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 643 लोग ठीक हो चुके हैं.