scorecardresearch
 

Coronavirus in India: दिल्ली में कोरोना की एंट्री, कुछ देशों की यात्रा पर बैन लगा सकती है मोदी सरकार

दिल्ली और तेलंगाना में कोरना वायरस के 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपील की है कि अगर अगर बेहद जरूरी न हो तो चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा न करें. देश में घबराने की स्थिति नहीं है. हर स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर है.

Advertisement
X
Coronavirus India: कोरोना वायरस के 5 मामले आ चुके हैं सामने
Coronavirus India: कोरोना वायरस के 5 मामले आ चुके हैं सामने

Advertisement

  • कोरोना वायरस के 5 केस भारत में आ चुके हैं सामने
  • बंदरगाह और एयरपोर्ट पर की जा रही स्क्रीनिंग
  • दूसरे देश में मरीजों की हालत पर रखी जा रही नजर

कोरोना वायरस की दहशत अब भारत में भी फैल गई है. भारत में भी कोरना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा कि COVID-19 के दो नए मामले सामने आए हैं. एक मामला दिल्ली का है, वहीं दूसरा तेलंगाना का है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 5 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, COVID-19 के दो पॉजिटिव केस दिल्ली और तेलंगाना में सामने आए हैं. वे इटली और दुबई की यात्रा कर चुके हैं. अब तक कोरना वायरस के 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

Advertisement

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले ही तैयार हैं. हम हर देशों पर नजदीकी से नजर रख रहे हैं. हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि किस दिशा में हमें काम करना है. अगर स्थितियां और बढ़ती हैं तो हम दूसरे देशों से भी यात्रा की आवाजाही पर पांबदी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस, तेलंगाना में भी एक की पुष्टि

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि 21 एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. 12 बंदरगाहों पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है. 5,57,431 यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं प्रमुख और छोटे बंदरगाहों पर 12,431 यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है. ट्रैवेल एडवाइजरी के मुताबिक मौजूदा वीजा और ई वीजा चीन और ईरान के लिए सस्पेंडेड ही रहेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि गैरजरूरी तौर पर चीन, ईरान और कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा न करें. कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पाव पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक केस नई दिल्ली में मिला है, जबकि दूसरे केस तेलंगाना में मिला है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Coronavirus: वुहान से लाए गए 112 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 15 दिन बाद होगा टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सेक्रेटरी स्तर पर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. हेल्पलाइन नंबरों पर और विज्ञापनों के जरिए भी लोगों को पर्याप्त एहतियातन जानकारी दी जा रही है और व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों से इसके फैलाव को रोका जा सकता है.

Advertisement
Advertisement