scorecardresearch
 

मंगलोर: बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, सफाई के लिए खुद मैनहोल में उतरे पार्षद

मंगलोर के कादरी कंबाला इलाके में बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया. जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मजदूरों को भी सफाई के लिए बुलाया गया लेकिन उन्होंने मैनहोल में उतरने से मना कर दिया. इतने में मनोहर शेट्टी खुद मैनहोल में उतर गए और सफाई करने के बाद बाहर निकले.

Advertisement
X
पार्षद मनोहर शेट्टी (फोटो-नागार्जुन)
पार्षद मनोहर शेट्टी (फोटो-नागार्जुन)

Advertisement

  • मैनहोल में नहीं उतरना चाह रहा था कोई सफाईकर्मी
  • लोगों की शिकायतों के बाद खुद सफाई में लगे पार्षद

लोग अब तक यही देखते-सुनते आए हैं कि शहर या अन्य जगहों पर मैनहोल (नाला) भर जाए तो उसकी सफाई के लिए कर्मचारी या मजदूरों को लगाया जाता है. लेकिन कर्नाटक के मंगलोर शहर में इससे जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है. बारिश के बाद पूरे शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया जिसकी शिकायत मिलते ही वहां के पार्षद मनोहर शेट्टी खुद वहां पहुंचे और मैनहोल में सफाई के लिए उतर गए. इससे जुड़ा एक फोटो काफी वायरल हो रहा है. इस जनसेवा के लिए मनोहर शेट्टी की तारीफ हो रही है.

देश के कोने-कोने से कई ऐसी खबरें आती हैं जिसमें मैनहोल में सफाई के लिए उतरे मजदूर हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अब कोई जल्दी सफाई के लिए इस काम में लगना भी नहीं चाहता. ऐसी स्थिति में मंगलोर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पार्षद मनोहर शेट्टी खुद ही मैनहोल के भीतर चले गए और सफाई करने के बाद बाहर निकले. शेट्टी कादरी दक्षिणी सीट के पार्षद हैं. मैनहोल से बाहर आते हुए उनकी किसी ने तस्वीर ले ली और फिर यह वायरल हो गई है.

Advertisement

corporator1_062520031741.png

दरअसल, मंगलोर के कादरी कंबाला इलाके में बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मजदूरों को भी सफाई के लिए बुलाया गया लेकिन उन्होंने मैनहोल में उतरने से मना कर दिया. इतने में मनोहर शेट्टी खुद मैनहोल में उतर गए और सफाई करने के बाद बाहर निकले. इससे जुड़ा एक फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है.

Advertisement
Advertisement