बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने वैशाली जिला में राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक मनोज कुमार और लिपिक रामजनम सिंह को एक व्यक्ति से गुरुवार देर शाम डेढ लाख रुपये घूस के तौर पर लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ने बताया कि वैशाली जिला राज्य खादय निगम के प्रबंधक और लिपिक को रामेश्वर प्रसाद सिंह नामक एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर डेढ लाख रुपये लेते हुए आज देर शाम करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि मनोज और रामजनम को रामेश्वर से घूस की यह राशि ट्रांसपोर्ट बिल को राज्य मुख्यालय भेजने के एवज में उनके कार्यालय में लेते समय गिरफ्तार किया गया.
ठाकुर ने बताया कि ब्यूरो के दल ने मनोज के मुजफ्फरपुर स्थित आवास से पांच लाख रुपये नकद, सात वाहन, एक राइफल और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मनोज के घर पर तलाशी अभी जारी है.