सरकार ने रविवार को कहा कि सुकना भूमि घोटाले में सेना पहले ही कड़े कदम उठा चुकी है और जोर दिया कि सशस्त्र बलों में भ्रष्टाचार का एक भी मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस परेड में विजयी झांकियों को पुरस्कृत करने के एक कार्यक्रम से इतर रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, ‘‘सेना पहले ही कड़ी कार्रवाई कर चुकी है. इससे आगे मैं कुछ नहीं कहना चाहता .हम भ्रष्टाचार का एक मामला भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’ सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अवधेश प्रकाश के खिलाफ कोर्ट मार्शल की सलाह देने के संबंध में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि सुकना और कुछ अन्य मामलों में जो कुछ हुआ वह ‘‘भूल’’ थी. अवधेश प्रकाश सुकना भूमि घोटाले में आरोपी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘समाज को संपूर्ण रूप से और विभिन्न वर्गों को मिलाकर देखें. अन्य संस्थाओं की तुलना में सशस्त्र सेनाओं में इसमें सुधार करने और दोषियों को दंडित करने के लिए कहीं बेहतर व्यवस्था है.’’ एंटनी ने कहा, ‘‘हमारे चारों ओर के माहौल से तुलना करनी चाहिए. कई अन्य संस्थाओं की तुलना में सशस्त्र सेनाएं और सेना कार्रवाई तथा व्यवस्था में हुई गड़बड़ी में सुधार के संबंध में कहीं बेहतर कदम उठा रही हैं.’’
रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों और उनकी परंपराओं को सकारात्मक परिप्रेक्ष्य में देखने को कहा. उन्होंने कहा कि जवानों और अधिकारियों ने जो बलिदान किये हैं उनका ख्याल रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘देश की धरती की हर इंच जमीन की रक्षा तथा सीमा सुरक्षा के लिए हमारे जवान और अधिकारी अपने प्राण, खून ,अपने स्वास्थ्य का बलिदान कर रहे हैं. हमें उन्हें सलाम करना चाहिए और उनके सम्मान की रक्षा करनी चाहिए.’’