scorecardresearch
 

...और 20 साल तक रहेगा भ्रष्‍टाचार: काटजू

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मार्केंडय काटजू का मानना है कि देश में भ्रष्‍टाचार अभी और 20 साल तक रहेगा.

Advertisement
X
मार्केंडय काटजू
मार्केंडय काटजू

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मार्केंडय काटजू का मानना है कि देश में भ्रष्‍टाचार अभी और 20 साल तक रहेगा.

Advertisement

काटजून ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ रहे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और समाजसेवी अन्‍ना हजारे पर निशाना साधते हूए कहा कि इनका विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे असफल होता जा रहा है.

अपने इस कथन के पीछे काटजू ने कहा कि चूंकि अन्ना के पास भ्रष्‍टाचार से लड़ने का कोई वैज्ञानिक विचार नहीं है इसलिए यह अपने अंजाम तक नहीं पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार को सही नहीं ठहरा रहा हूं लेकिन देश फिलहाल संक्रमण काल से गुजर रहा है. नैतिकता के कोई पैमाने नहीं हो सकते. भ्रष्टाचार अगले 20 सालों तक जारी रहेगा. इसे कोई रोक नहीं सकता.

उन्होंने मीडिया की जिम्मेदारी पर भी चिंता जताई. काटजू ने कहा कि मीडिया को लोगों के बीच सांइटिफिक और मॉडर्न आइडिया का प्रसार करना चाहिए ताकि देश को संक्रमण काल से निकलने में मदद मिल सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement