अंदरूनी कलह और स्टिंग ऑपरेशन के बाद भले ही आम आम पार्टी की सेहत गिरती जा रही है, लेकिन पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सेहत में काफी सुधार हुआ है.
बंगलुरु के जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट में इलाज करा रहे केजरीवाल की सेहत में काफी सुधार देखा गया है. हॉस्पिटल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर केके घोष ने बताया कि केजरीवाल अब बिना खांसे लंबी बात कर पा रहे हैं. घोष के मुताबिक, 'केजरीवाल ने मरीजों के बीच होने वाली अंताक्षरी में भी हिस्सा लिया और एक गाना भी गाया.'
आम आदमी पार्टी के विवादों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. आप के सूत्रों का कहना है कि स्थानीय नेता पृथ्वी रेड्डी केजरी से तब मिले थे, जब वे इलाज के लिए बंगलुरु पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद से उनसे पार्टी का कोई नेता नहीं मिला. अस्पताल के PRO एके श्रीधर ने बताया कि केजरीवाल ने किसी से मिलने की इच्छा भी नहीं जताई है.