गूगल जल्द ही ऐसी ऐप पेश करेगी, जिसमें तस्वीरों के इस्तेमाल से आप अपने खाने में कैलोरी की मात्रा का पता लगा सकेंगे. इस ऐप का नाम Im2Calories होगा.
ये ऐप इमेज प्रोसेसिंग टेक्नॉलॉजी पर काम करेगी. तस्वीर की पिक्सल्स के आधार पर ये ऐप खाने में कैलोरी का पता लगाएगी. गूगल रिसर्च साइंटिस्ट केविन मर्फी के मुताबिक, ऐप के शुरू होने के बाद इससे लोगों को मदद मिलेगी.
अगर ये ऐप तस्वीर को स्कैन करने पर सही रिजल्ट नहीं दे पा रहा होगा, तो यूजर्स इसके सॉफ्टवेयर को भी ठीक कर सकते हैं. गूगल ने हाल ही में इसी बाबत Im2Calories ऐप के पेटेंट के लिए अर्जी दाखिल की है. हालांकि ये ऐप इस्तेमाल के लिए कब उपसब्ध होगी. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.