scorecardresearch
 

तस्वीर की मदद से खाने में कैलोरी का पता लगाएगी ये गूगल App

गूगल जल्द ही ऐसी ऐप पेश करेगी, जिसमें तस्वीरों के इस्तेमाल से आप अपने खाने में कैलोरी की मात्रा का पता लगा सकेंगे. इस ऐप का नाम Im2Calories होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गूगल जल्द ही ऐसी ऐप पेश करेगी, जिसमें तस्वीरों के इस्तेमाल से आप अपने खाने में कैलोरी की मात्रा का पता लगा सकेंगे. इस ऐप का नाम Im2Calories होगा.

Advertisement

ये ऐप इमेज प्रोसेसिंग टेक्नॉलॉजी पर काम करेगी. तस्वीर की पिक्सल्स के आधार पर ये ऐप खाने में कैलोरी का पता लगाएगी. गूगल रिसर्च साइंटिस्ट केविन मर्फी के मुताबिक, ऐप के शुरू होने के बाद इससे लोगों को मदद मिलेगी.

अगर ये ऐप तस्वीर को स्कैन करने पर सही रिजल्ट नहीं दे पा रहा होगा, तो यूजर्स इसके सॉफ्टवेयर को भी ठीक कर सकते हैं. गूगल ने हाल ही में इसी बाबत Im2Calories ऐप के पेटेंट के लिए अर्जी दाखिल की है. हालांकि ये ऐप इस्तेमाल के लिए कब उपसब्ध होगी. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement