नकली नोटों का काला कारोबार देश की राजधानी में भी फल-फूल रहा है. दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने 5 लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 लाख 61 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो दिल्ली के और बाकी 3 उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक नकली नोटों का जखीरा इन लोगों ने बुलंदशहर में छिपा कर रखा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने इनसे कस्टमर बनकर बातचीत की थी.
दिल्ली पुलिस ने ये सनसनीखेज खुलासा भी किया कि इन नोटों को पाकिस्तान में छापा जाता था और पहली बार ये सड़क के रास्ते वाया नेपाल दिल्ली तक पहुंचे हैं. चौकाने वाली बात यह भी है कि इन नकली नोटों की कीमत आधी होती थी यानी अगर कोई 250 रुपए खर्च करता तो उसे 500 का नकली नोट मिलता था.
नकली नोट के साथ पकड़े पांच आरोपियों के मुताबिक नोटों की छपाई पाकिस्तान में होती थी. वहां से इसकी सप्लाई नेपाल में होती थी और फिर नेपाल से हवा और रेल के रास्ते इसे भारत लाया जाता था.