पश्चिम बंगाल में हुए महत्वपूर्ण पंचायत चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को शुरू हो गई. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य में पंचायत चुनाव पांच चरणों में.. 11, 15, 19, 22 और 25 जुलाई को हुए थे. सभी केंद्रों में सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई.
पांडेय ने कहा, ‘मतगणना शांतिपूर्ण और निर्बाध तरीके से हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों और राज्य सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.’
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन से गुरुवार को मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू करने को भी कहा गया है ताकि मतगणना के दौरान किसी भी अवांछित घटना को टाला जा सके और भीड़ एकत्र न हो सके.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मीरा पांडेय के अनुसार सभी मतगणना केंद्रों पर पूरी प्रक्रिया का रिकॉर्ड रखने और अगर कोई अनियमितता हो तो उसका पता लगाने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है एवं सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गई है.’
उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है और बिजली गुल होने की स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर तैयार रखे गए हैं ताकि मतगणना बाधित न हो. कुल 58,865 सीटों पर मतदान होना था जिनमें से 6,275 सीटें निर्विरोध जीत ली गईं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है.