scorecardresearch
 

गणपति उत्सव में आए चढ़ावे की गिनती शुरू

मुंबई में गणपति उत्सव के समापन के बाद भक्तों द्वारा गणपति को चढ़ाए गए चढ़ावे की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक की हुई काउंटिंग से यही बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा चढ़ावा आया है. ये गिनती लगभग 12-15 दिनों तक चलेगी.

Advertisement
X
गणपति उत्सव
गणपति उत्सव

Advertisement

मुंबई में गणपति उत्सव के समापन के बाद भक्तों द्वारा गणपति को चढ़ाए गए चढ़ावे की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक की हुई काउंटिंग से यही बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा

चढ़ावा आया है. ये गिनती लगभग 12-15 दिनों तक चलेगी.

मुंबई में गणपति उत्सव के शुरू होने से पहले यही कहा जा रहा था कि इस साल बढ़ती हुई सोने की कीमत और लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से ये फीका रह सकता है. लेकिन जब चढ़ावे की काउंटिंग शुरू हुई तो ये सारी बातें झूठी साबित होने लगी.

मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणपति लालबागचा राजा में इस साल दर्शन करने वालो की संख्या पिछले साल के

मुकाबले दो गुनी हो गई. इस साल लगभग 30-40 लाख ज्यादा लोग दर्शन के लिए आये. यहां शनिवार से चढ़ावे की गिनती शुरू हो चुकी है और अभी तक के आकड़ों के मुताबिक इस साल रिकॉर्ड चढ़ावा आया है.

Advertisement

एक और मंडल गणेश गली में भी चढ़ावे की गणना शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यहां रिकॉर्ड चढ़ावा आया है. मंडल की माने तो इस साल दर्शन करने वालो की संख्या 25 लाख तक रही जो पिछले साल से ज्यादा है.

लालबाग के लालबागचा मंडल में इस साल 30 से 40 लाख दर्शन करने वालो की संख्या बढ़ी

और इस साल ये डेढ़ करोड़ तक पहुंच गई जो पिछले साले के मुकाबले बहुत ज्यादा है. यहां पर अभी तक

हुई काउंटिंग में 4 किलो से ज्यादा गोल्ड, 100 किलो से ज्यादा सिल्वर आ चुका है.

गणेश गली में इस साल लगभग 25 लाख लोग दर्शन के लिए आए जबकि पिछले साल ये संख्या 15 लाख थी. यहां पर अभी तक की काउंटिंग में 4 किलो गोल्ड, 50 किलो सिल्वर और 2 करोड़ कैश आ चुका है. काउंटिंग जारी है.

वहीं जीएसबी राम मंदिर मंडल वडाला में भी काउंटिंग जारी है और अभी तक 2 किलो गोल्ड, 30 किलो

सिल्वर और 50 लाख कैश आ चुका है. यहां पर इस साल लगभग 25 लाख लोग दर्शन के लिए आए.  पिछले साल ये संख्या 15 लाख थी.

Advertisement
Advertisement