देश के अलग-अलग हिस्सों में बिखरे हैं, त्योहार के रंग. नौ दिन के नवरात्र आज से ही शुरू हुए हैं. मंदिरों में मां का श्रंगार किया गया है, भक्त मां के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हुए हैं. आज भक्त मां के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा कर रहे हैं.
आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गया है. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन किया जाता है. हिमालय पुत्री मां शैलपुत्री के पूजन से ही नवरात्र की शुरुआत होती है. सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. इस मौके पर दिल्ली के झंडेवालान और कालकाजी मंदिरों में खास आरती और पूजा पाठ की तैयारी की गई है. यही नहीं देश के तमाम दुर्गा मंदिरो में पूजा-पाठ का सिलसिला अगले नौ दिनों तक जारी रहेगा. भारी तादाद में श्रद्धालु मंदिरो में उमड रहे हैं और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है.
दूसरी तऱफ महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा से नए साल की शुरूआत मानी जाती है. पूरा महाराष्ट्र त्योहार के रंग में रंगा हुआ है. पूरे महाराष्ट्र में आज पूरे हर्ष और उल्लास के साथ गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जा रहा है.
महाराष्ट्र और कोंकण इलाके में रहने वाले हिंदू इस पर्व को नए साल की शुरुआत के तौर पर मनाते हैं. कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में इसे युगादी के नाम से मनाया जाता है. मुंबई में इस पर्व पर खासा उत्साह दिखा. इस मौके पर मुंबई के अलग-अलग इलाकों से झांकी निकाली गई. क्या बच्चे और क्या बड़े सभी इन झांकियों का हिस्सा बनें.
इस मौके पर महिलाओं ने भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर झांकी में हिस्सा लिया. सोमवार की रात मुंबई के कई इलाकों में लोगों ने नए साल के स्वागत में घरों में दिए जलाए और आतिशबाज़ी की.
मुंबई के लोअर परेल इलाके से साईं बाबा के लिए खास एक चांदी का रथ निकाला गया. इस रथ का वजन करीब 125 किलो बताया जा रहा है. इसे लोअर परेल से शिरडी तक ले जाया जाएगा.