बीजेपी नेता अरुण जेटली ने इशारों में कहा कि पार्टी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा जल्द कर देनी चाहिए. जेटली की मानें तो जनता यूपीए सरकार से त्रस्त हो चुकी है और उसे बीजेपी से बहुत उम्मीदें हैं.
जेटली ने मोदी का नाम लिए बिना कहा, 'देश के लोगों को बेहतर नेतृत्व चाहिए. पीएम उम्मीदवारी को लेकर पार्टी का रुख साफ है. जितनी जल्दी इस मामले में हम आगे बढ़ेंगे उतना ही पार्टी के लिए ये अच्छा होगा. लोगों को बीजेपी से बहुत उम्मीदें हैं कि उन्हें बेहतर नेतृत्व मिल सकेगा.'
उन्होंने कहा, 'देश के लोग भी चाहते हैं कि देश की राजनीति वंशवादी ना हो. यूपीए के इन दो कार्यकालों के दौरान लोगों में गुस्सा भर चुका है. आने वाले समय में हालात और बिगड़ते जाएंगे. आने वाले चुनाव में वंशवाद राजनीति और योग्यता के आधार पर राजनीति के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.'
आने वाले आम चुनावों के लिए थर्ड फ्रंट की सरकार के बारे में उन्होंने कहा, 'थर्ड फ्रंट की सरकार का आइडिया फेल है. ये एक्सपेरीमेंट सफल नहीं होगा. देश का नेतृत्व गंभीर खतरे में है. इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस होनी चाहिए कि देश की राजनीति वंशवादी होनी चाहिए या योग्यता के आधार पर होनी चाहिए.'
जेटली ने पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं और चीन भी अपनी जिद पर कायम है ऐसे में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
जेटली ने कहा, 'न्यूयॉर्क में मिल लेंगे, संबंध सुधार लेंगे. सवाल ये है कि पाकिस्तान के अंदर क्या होता है. चीन जिद्दी होता जा रहा है, कई देशों से सीमा विवाद सुलझा लिया है बस हिंदुस्तान से नहीं. अटल जी ने समझौता किया था लेकिन यूपीए सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया.'