scorecardresearch
 

ना'पाक' करतूत पर देश की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ करके भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है. जानिए, इस मसले पर किसने क्या कहा-

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ करके भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है. जानिए, इस मसले पर किसने क्या कहा-

Advertisement

ए के एंटनी
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की थी. रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पाकिस्तान के इस करतूत को अमानवीय करार दिया और कहा कि पड़ोसी देश की ये करतूत उकसाने वाली है.

शहीद हेमराज की मां
शहीद हुए 13 राजपूताना राइफल्स के जवान लांस नायक जवान हेमराज की मां ने कहा है कि मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बान हो जाना बहुत बड़ी बात है.

राशिद अल्वी
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की हरकत निंदनीय है. पाकिस्तान हमारे सब्र का इम्तिहान न ले. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से दोस्ती चाहता है या नहीं? अल्वी ने यह भी कहा कि हम इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते.

Advertisement

अरुण जेटली
भाजपा नेता अरुण जेटली ने पाकिस्तानी सेना की इस करतूत का भर्त्सना करते हुए इसे निंदनीय करार दिया. जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बेहद सावधानी से व्यवहार करना होगा. सरकार यह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान लक्ष्मण रेखा न लांघे.

संजय राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. राउत ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से अपने सभी रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए. शिवसेना की ओर से भारत-पाक मैच तुरंत बंद करने की मांग की गई. यही नहीं राउत ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी के इस्तीफे की भी मांग की. राउत ने कहा कि भारत में मौजूद तमाम पाक कलाकारों को वापस लौटा दिया जाना चाहिए.

डॉक्टर एन के कालिया
पाकिस्तान शुरू से ही पीठ में खंजर घोंपने का काम करता रहा है. भारत को इन मामलों में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. सौरव कालिया की घटना के बाद ही पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए था.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (मुस्लिम धर्मगुरु)
यह घटना निंदनीय है. फिरंगी महली ने मांग की है कि इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जोरदार तरीके से उठाया जाना चाहिए.

सलमान खुर्शीद
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान की इस करतूतर की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि हम पाकिस्तान से बात करके कड़ा विरोध जताएंगे. इस तरह की घटनाएं सही नहीं जा सकती.

Advertisement
Advertisement