scorecardresearch
 

देश में इस साल होगी बम्पर फसल: पवार

मानसून अच्छा रहने के संकेतों तथा खरीफ फसल का बुवाई क्षेत्र बढ़ने से सरकार को इस साल देश में बम्पर फसल की उम्मीद है.

Advertisement
X

मानसून अच्छा रहने के संकेतों तथा खरीफ फसल का बुवाई क्षेत्र बढ़ने से सरकार को इस साल देश में बम्पर फसल की उम्मीद है.

Advertisement

कृषि मंत्री शरद पवार ने एक सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘‘जिस तरह से बुवाई का काम चल रहा है और राज्यों से मानसून बेहतर रहने की खबरें मिल रही हैं, ऐसे में हम इस साल अनाज की बम्पर पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं.’’

कृषि मंत्री ने इससे पहले इसी सप्ताह कहा था कि धान, तिलहन और दालों जैसी खरीफ फसलों की बुवाई इस साल पिछले दो वर्ष की तुलना में अधिक रही है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ ही जून में खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. बुवाई का काम सितंबर तक चलेगा.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई तक धान की बुवाई 46.46 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी. पिछले साल इसी अवधि तक धान बुवाई का क्षेत्रफल 45.43 लाख हेक्टेयर था. इसी तरह गन्ने की बुवाई 47.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है, जबकि पिछले साल इस अवधि तक यह 41.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी.

Advertisement

{mospagebreak}आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई तक कपास बुवाई का क्षेत्रफल 29.17 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 43.68 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है. वहीं तिलहन की बुवाई 28.86 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल इस अवधि में तिलहन बुवाई सिर्फ 12.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी.

पंजाब और हरियाणा में बाढ़ के असर के बारे में पूछे जाने पर कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘मेरी संबंधित राज्यों से बात हुई है. वहां कुछ समस्या है, पर यह केवल सीमित क्षेत्र में है. एक-दो दिन में मुझे इसकी विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी. मुझे नहीं लगता कि स्थिति ज्यादा गंभीर है.’’ पंजाब और हरियाणा देश के प्रमुख खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में आते हैं.

Advertisement
Advertisement