आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सिख समुदाय से समर्थन मांगते हुए कांग्रेस नेता और चांदनी चौक सीट से उम्मीदवार कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो यह देश का ‘दुर्भाग्य’ होगा.
केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘हमें साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक होना होगा जो एक भाई को दूसरे भाई के खिलाफ खड़ा करना चाहती हैं. यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो यह हमारा दुर्भाग्य होगा.’ जानेमाने वकील केटीएस तुलसी को सम्मानित करने के लिए सिख समुदाय की ओर से आयोजित समारोह में सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए काम किया है.