scorecardresearch
 

साथ रहने वाला जोड़ा कानूनी रूप से माना जाएगा शादीशुदा: सुप्रीम कोर्ट

अगर एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह साथ रह रहा है तो उन्हें कानूनी रूप से शादीशुदा ही माना जाएगा और पुरुष की मौत की स्थिति में महिला उसकी संपत्ति की कानूनी हकदार होगी. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है.

Advertisement
X
Supreme Court
Supreme Court

अगर एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह साथ रह रहा है तो उन्हें कानूनी रूप से शादीशुदा ही माना जाएगा और पुरुष की मौत की स्थिति में महिला उसकी संपत्ति की कानूनी हकदार होगी. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है.

Advertisement

जस्टिस एमवाई इकबाल और जस्टिस अमिताव रॉय की बेंच ने कहा कि लगातार साथ रह रहे जोड़े को विवाहित माना जाएगा और जरूरत पड़ने पर खुद को कानूनी रूप से अविवाहित साबित करने की जिम्मेदारी प्रतिवादी पक्ष की होगी.

बेंच के मुताबिक, 'स्त्री-पुरुष के लंबे समय से सहवास है तो महिला को रखैल नहीं, पत्नी माना जाएगा. हालांकि इसे मजबूत सबूत देकर गलत साबित किया जा सकता है. साबित करने की बड़ी जिम्मेदारी उसकी होगी जो रिश्ते को कानूनी आधार से हटाना चाहेगा.'

Advertisement
Advertisement