दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल में आई आपदा के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगने और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जेनेवा जाने की इजाजत दे दी है.
शशि थरूर की तरफ से दाखिल अर्जी में कहा गया था कि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में अन्नान के अधीन 10 वर्ष तक काम किया है और अन्नान उनके मार्गदर्शक थे. लिहाजा थरूर जेनेवा जाकर अन्नान के शोक संतप्त परिवार मिलना चाहते हैं. साथ ही अर्जी में यह भी कहा गया था कि कांग्रेस नेता केरल में हाल ही में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं.
बता दें कि सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को आरोपी बनाते हुए अपनी चार्जशीट कुछ दिन पहले ही पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की थी. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में शशि थरूर को इकलौता आरोपी बनाया है चार्जशीट के मुताबिक शशि थरूर ने सुनंदा पुष्कर को ना सिर्फ आत्महत्या करने के लिए उकसाया बल्कि शादीशुदा जिंदगी में प्रताड़ित भी किया.
शशि थरूर फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं और वह बिना कोर्ट की इजाजत लिए देश छोड़कर विदेश यात्रा के लिए नहीं जा सकते. साथ ही पुलिस और कोर्ट को जब भी जरूरत होगी वो जांच में सहयोग करेंगे. पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को बीती 7 जुलाई को पेश होने के लिए सम्मन किया था और उसी दिन शशि थरूर की पेशी के बाद जमानत दे दी थी.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कोफी अन्नान का बीमारी के चलते शनिवार को स्विट्जरलैंड में निधन हो गया था. उनका जन्म घाना के कुमसी में 8 अप्रैल 1938 को हुआ था.