scorecardresearch
 

कोर्ट ने दी नित्यानंद स्वामी को जमानत

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बलात्कार एवं अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार नित्यानंद स्वामी को शुक्रवार को जमानत दे दी हालांकि वह अगले हफ्ते ही जेल से बाहर आ सकेंगे क्योंकि अदालती औपचारिकताएं पूरी करने में समय लगेगा.

Advertisement
X

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बलात्कार एवं अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार नित्यानंद स्वामी को शुक्रवार को जमानत दे दी हालांकि वह अगले हफ्ते ही जेल से बाहर आ सकेंगे क्योंकि अदालती औपचारिकताएं पूरी करने में समय लगेगा.

Advertisement

न्यायमूर्ति सुभाष बी अदी ने नित्यानंद की जमानत याचिका स्वीकार कर ली. नित्यांनद को 21 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के सोलन में गिरफ्तार किया गया था. मार्च में टीवी चैनल पर वीडियो फुटेज दिखाया गया था जिसमें कथित तौर पर नित्यांनद एक तमिल अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे. इसके बाद वह भूमिगत हो गए थे.

तमिलनाडु पुलिस ने नित्यांनद के खिलाफ बलात्कार सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे. उन मामलों को कर्नाटक को स्थानांतरित कर दिया गया था जहां मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है. जमानत मिलने के बाद भी नित्यांनद अगले हफ्ते ही जेल से बाहर आ सकेंगे क्योंकि कुछ अदालती औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं. सीआईडी के उपमहानिरीक्षक चरण रेड्डी के अनुसार प्रसारित फुटेज सही है और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement