मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत पर हैदराबाद की एक अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी. ओवैसी एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर ‘भड़काऊ भाषण’ देने के लिए विवादों में घिरे हैं.
कई राजनीतिक दलों ने ओवैसी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है और उन पर अपने भाषण में भड़काऊ एवं आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने यह भाषण पिछले महीने अदिलाबाद जिले के निर्मल शहर में एक जनसभा में दिया था. अदालत कल अपनी सुनवाई में पुलिस को ओवैसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश देने से जुड़ा फैसला करेगी.