हिट एंड रन मामले में मुंबई की एक अदालत ने फिर से सुनवाई का आदेश दिया है. 2002 की लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में जज डीडब्लू देशपांडे ने अभिनेता सलमान खान की ओर से दायर एक याचिका पर यह आदेश दिया है.
अभिनेता ने अपनी याचिका में फिर से सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पहले पेश साक्ष्य खारिज किए जाएं क्योंकि वह अब गैर इरादतन हत्या के ज्यादा गंभीर आरोप का सामना कर रहे हैं.
अपने आदेश में देशपांडे ने कहा कि मामले की फास्ट ट्रैक सुनवाई हो और सुनवाई के दौरान सभी गवाहों से फिर से पूछताछ और जिरह की जाए. जज ने अभियोजन और बचाव पक्षों को अपने गवाहों की सूची दाखिल करने के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है. इस तारीख के बाद ताजा सुनवाई के लिए कोई तारीख तय की जाएगी.
इससे पहले इस मामले की सुनवाई मजिस्ट्रेट अदालत में हुई थी, जिसने घटना के 10 साल बाद कहा था कि अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है. तब सलमान के खिलाफ लापरवाही के चलते मौत के सिलसिले में सुनवाई चल रही थी.