अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में एस पी त्यागी समेत अन्य आरोपियों की जमानत पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. पटियाला हाउस कोर्ट अब 26 दिसंबर को फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने सीबीआई को अपने रिकॉर्ड दिखाने के निर्देश दिए हैं.
कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि है कि जांच एजेंसी के के पास त्यागी की ओर से डील में पैसे लेने के क्या सबूत हैं. साथ ही कोर्ट ने पूछा कि 2005 में जब हेलिकाप्टर खरीद के लिए मानदंड बदले गए तब उस मीटिंग में कितनी एजेंसियां शामिल रहीं. सीबीआई ने अपने जवाब में कहा कि एजेंसी के पास त्यागी के पैसे लेने के सबूत हैं और जब वह वायु सेना प्रमुख थे तो कई संपत्तियां खरीदी गई थीं. इसके अलावा 2005 की मीटिंग में 4-5 एजेंसियां शामिल थीं लेकिन अभी उनका खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे जुड़े सभी लोग जांच के दायरे में हैं.
अगस्ता घोटाले मामले में आरोपी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की जमानत का सीबीआई ने कोर्ट मे कड़ा विरोध किया है. सीबीआई ने कहा कि यह एक बड़ी और अहम जांच है जिसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों की भूमिका की जांच जारी है. लिहाजा अगर त्यागी की ज़मानत दी गई तो इससे जांच सीधे तौर पर प्रभावित होगी. अभी तक की जांच में त्यागी के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं जिनसे घोटाले की कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी.
सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि मामले में आरोपियों के मीटिंग करने और उनकी जगहों को भी साबित करने के सबूत उसके सबूत मिले हैं. जांच के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसा करने पर जांच में शामिल आरोपी अन्य लोगों को पहले से ही सतर्क कर देंगे और वह लोग अहम सबूतों को नष्ट कर सकते हैं.
कोर्ट में अपनी दलील में सीबीआई ने बताया कि जांच एजेंसी मनी ट्रेल की जांच नहीं कर रही बल्कि ये छानबीन कर रही है कि इस अपराध को किस तरीके से अंजाम दिया गया. इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, सीबीआई व्यवस्थित ढंग से मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है. जल्दबाजी में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.
सीबीआई ने कोर्ट में जानकारी दी कि जांच इटली और आठ देशों तक पहुंची है जिसमें लाखों दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. सत्तर फीसदी दस्तावेज इटेलियन भाषा में हैं जिनका अनुवाद किया जा रहा है. हालांकि कोर्ट ने पूछा कि जांच पूरी होने में कितना वक्त लगेगा तो सीबीआई की ओर से ASG तुषार मेहता ने कहा कि वक्त के बारे में अभी नहीं बताया जा सकता.