दिल्ली की एक अदालत ने एक बीजेपी विधायक की हत्या सहित कई मामलों में वांछित उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी और उसके एक करीबी सहयोगी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजकर जांचकर्ताओं को उसके कथित फिरौती रैकेट को सुलझाने की इजाजत दी है.
राजनीति में शामिल होने की चाहत
अपनी गिरफ्तारी पर अंतरराज्यीय गैंगेस्टर बजरंगी ने खुलेआम ऐलान किया कि वह अपने दुश्मनों का सफाया करना जारी रखेगा और इसके बाद राजनीति में शामिल होगा. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा ने बजरंगी और महेन्द्र अयारे उर्फ शेट्टी को पूछताछ के लिये 9 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले पुलिस ने कहा कि इन दोनों को मुंबई और वाराणसी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जायेगा.
दिल्ली पुलिस की अपील हुई मंजूर
अदालत ने कहा, ‘‘ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी को दिल्ली के एक व्यवसायी को कथित तौर पर फोन कर फिरौती मांगे जाने को लेकर गिरफ्तार किया गया. चूंकि जांच कार्य के उद्देश्य से उन्हें देश के विभिन्न भागों में भी ले जाया जायेगा, इसलिये दिल्ली पुलिस की अपील मंजूर की जाती है.’’