दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़ी वित्तीय अनियमितता के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को समन जारी किया है. यह समाचार पत्र कुछ साल पहले बंद हो गया था.
महानगर दंडाधिकारी गोमती मानोचा ने समन जारी करते हुए कहा, 'मुझे सभी आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत मिले हैं. अदालत उन्हें सात अगस्त से पहले पेश होने के आदेश देती है.'
सोनिया और राहुल के साथ पांच अन्य के नाम भी समन जारी किया गया है.
यह समन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी की निजी शिकायत पर जारी किया गया है.
नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी. यह 2008 में बंद हो गया था.