इलाहाबाद हाइकोर्ट के जज द्वारा दायर की गई अर्जी पर अदालत शुक्रवार को सुनवाई करेगी.
इस याचिका में जज ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पर अपने बेटी के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. याचिका में जज ने अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर कर लिया है और शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करने के लिए कहा है. जज का कहना है कि उनकी बेटी का ऑपरेशन एक ऐसे ओटी में किया गया, जो कि हेपेटाइटिस बी से इंफेक्टिड था.