ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने दादरी कांड को लेकर अखलाक के परिवार के खिलााफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. दादरी कांड पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अखलाक के परिवार पर गोहत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
बिसाहड़ा गांव के लोगों ने की थी शिकायत
दरअसल बिसाहड़ा गांव के ही एक शख्स ने शिकायत की थी कि गांव में गोहत्या हुई थी और फिर जो मांस मिला था वो फोरेंसिक जांच में गोवंश के होने का प्रमाण भी मिला. जिसके बाद अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.न्यायायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
फोरेंसिक रिपोर्ट का हवाला
अदालत से ये शिकायत पिछले महीने 9 जून को की गई थी. साथ ही शिकायतकर्ताओं ने अदालत में मथुरा फोरेंसिक लेबोरेट्री की रिपोर्ट भी लगाई थी. जिसमें अखलाक के घर से बरामद मांस को गोवंश का होने का दावा किया गया था.
अखलाक का परिवार मुश्किल में
कोर्ट ने परिवार के जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है उनमें अखलाक का भाई जान मोहम्मद, अखलाक की मां असगरी, अखलाक की पत्नी इकरामन, अखलाक का बेटा दानिश खान, अखलाक की बेटी शाहिस्ता और रिश्तेदार सोनी का नाम शामिल है.