सुप्रीम कोर्ट ने इटली के दो नौसैनिकों पर केस चलाए जाने का फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) मामले की जांच कर सकती है. इटली के दो नौसैनिकों पर भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप लगा है.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो नौसैनिकों के खिलाफ विशेष अदालत रोजाना सुनवाई करे.हालांकि इटली ने इस मामले में कड़े कानून से राहत देने की मांग की है.
इस बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी सैनिकों के संबंध में दोनों देशों के बीच किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं और यह मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने माया सिंह के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में इटली सरकार के साथ किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं. दोनों इतालवी सैनिकों से संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
उल्लेखनीय है कि केरल के तट पर दो मछुआरों की हत्या के आरोपी दोनों सैनिक इटली में होने वाले चुनाव में भाग लेने के लिए अपने देश गए थे.