scorecardresearch
 

नस्लभेदी हमले के मामले में केंद्र के जवाब से कोर्ट नाखुश

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रो पर हमलों के मामले में सरकार के जवाब से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं है. अदालत ने इस मामले में केंद्र को विस्तृत हलफनामा देने को कहा है.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रो पर हमलों के मामले में सरकार के जवाब से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं है. अदालत ने इस मामले में केंद्र को विस्तृत हलफनामा देने को कहा है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दो हफ्ते का वक्त दिया है.

अदालत ने सरकार से यह भी कहा है कि भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो कदम उठाये गए हैं, उन्हें लिखित रूप में विदेश मंत्रालय और विदेशी मिशनों की वेबसाइट्स पर जारी किया जाए.

 उधर, ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की सुरक्षा के मुद्दे पर भारत सरकार की ओर से दलील देते हुए अटॉर्नी जनरल ने अदालत ने कहा कि मामला गंभीर है, लेकिन ये किस तरह के हमले हैं, इसे जल्दबाजी में तय नहीं किया जा सकता. अटॉर्नी जनरल ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कामयाबी के लिए भारतीय छात्र क़ड़ी मेहनत करते हैं और देर रात तक काम करते हैं जिससे ऐसे हमलों की आशंका बढ़ जाती है.

Advertisement
Advertisement