दिल्ली पुलिस से एक स्थानीय कोर्ट ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान द्वारा नफरत भरे भाषण देने के मामलों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग संबंधी याचिका पर आगामी 24 सितंबर को रिपोर्ट दाखिल करे.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुनीत पहवा ने तिलक मार्ग थाने के प्रभारी को आदेश दिया कि वह इस संबंध में कार्यवाही रिपोर्ट दायर करें. कोर्ट ने कहा, ‘आगामी 24 सितंबर को संबंधित एसएचओ से कार्यवाही रिपोर्ट मंगाई जाए.’
याचिका में आरोप लगाया गया है कि भागवत, तोगड़िया और आजम खान ने देश में शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर भड़काऊ बयान दिए.