scorecardresearch
 

लॉकडाउन: CJ की शपथ लेने के लिए 2000 किमी कार से चले जज

सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. उनका परिवार पहले ही मुंबई जा चुका है. ऐसे में वे अपना प्रभार संभालने के लिए बेटे के साथ गाड़ी से मुंबई रवाना हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (PTI)
सांकेतिक तस्वीर (PTI)

Advertisement

  • चीफ जस्टिस का प्रभार संभालने के लिए करनी पड़ी यात्रा
  • कोलकाता से शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए जस्टिस समद्दर

पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. रेल और हवाई यातायात पूरी तरह बंद है. कुछ जरूरी सेवाओं के लिए ही सड़क यातायात को चालू रखा गया है. इस बीच कोलकाता से एक चौंकाने वाली खबर आई है. इसमें कहा गया है कि दो जजों को सड़क से इसलिए यात्रा करनी पड़ी क्योंकि उन्हें अपना फर्ज निभाना जरूरी था. हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का प्रभार संभालने के लिए दोनों जज ने तकरीबन 2 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की. दोनों को अभी हाल में चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया है.

लॉकडाउन में इन जजों को यात्रा इसलिए करनी पड़ी ताकि न्यायिक प्रणाली का काम सुचारू रहे और सुनवाई में किसी प्रकार की अड़चन न आए. सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. उनका परिवार पहले ही मुंबई जा चुका है. ऐसे में वे अपना प्रभार संभालने के लिए बेटे के साथ गाड़ी से मुंबई रवाना हो गए. इसी तरह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस बिस्वनाथ समद्दर को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. वे भी कोलकाता होते हुए शिलॉन्ग के लिए रवाना हो चुके हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सूत्र ने बताया कि इलाहाबाद ट्रांसफर होने से पहले जस्टिस समद्दर कलकत्ता हाईकोर्ट में अपनी सेवा दे चुके हैं. जस्टिस समद्दर शुक्रवार शाम इलाहाबाद से अपनी पत्नी के साथ ऑफिस की कार से निकल पड़े. शनिवार दिन में वे कोलकाता पहुंचे और फिर उसी शाम शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गए. सॉल्ट लेक स्थित अपने घर पर कुछ देर आराम करने के बाद वे शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गए. उधर जस्टिस दत्ता शनिवार सुबह कोलकाता से मुंबई के लिए निकले. सोमवार दिन तक उनके मुंबई पहुंचने की संभावना है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस दीपांकर दत्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस बिस्वनाथ समद्दर को मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement