सांड का नाम मंजामलि है और वो मदुरै के पालामेदु मंदिर का है. उसके साथ ही लक्ष्मी नाम की गाय पली बड़ी थी. लक्ष्मी की देखभाल मुनियांदी नाम का शख्स करता था.
आर्थिक तंगी की वजह से बेचनी पड़ी गाय
लॉकडाउन में मुनियांदी को भारी आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ा. उसने लक्ष्मी गाय को 20,000 रुपए में बेच दिया. गाय को ले जाने के लिए मिनी ट्रक पर लादा गया. मंजामलि सांड ने ये दृश्य देखा तो वो वाहन का रास्ता रोकने के लिए अड़ गया. एक घंटे तक उसने वाहन का रास्ता ब्लॉक रखा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सांड ने किया पीछा
किसी तरह वाहन को निकलने का रास्ता मिला तो मंजामलि ने एक किलोमीटर तक उसका पीछा किया. आखिरकार थक कर वो हार गया और वाहन का पीछा करना छोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. भावुक करने वाला ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
डिप्टी सीएम के बेटे ने गाय-सांड को मिलाया
इस घटना की जानकारी तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के बेटे ओपी जयप्रदीप को मिली. जयप्रदीप ने उस शख्स को ढूंढ निकाला जिसने लक्ष्मी गाय को खरीदा था. जयप्रदीप ने दोबारा उससे गाय खरीद कर फिर उसकी मूल जगह पर पहुंचा दिया.