scorecardresearch
 

साल 2017 में गो रक्षकों का आतंक, ये 7 घटनाएं ना भूल पाएंगे आप

राजस्थान के अलवर जिले में अप्रैल माह में अपनी गायों को लेकर जा रहे एक डेयरी किसान पहलू खान की इतनी निर्ममता से पिटाई की गई कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पढ़िए साल 2017 की वो घटनाएं, जिनमें गाय के नाम पर हिंसा को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
गाय के नाम पर की गई हिंसा
गाय के नाम पर की गई हिंसा

Advertisement

देश की राजनीति में गाय की एंट्री ने राजनेताओं के लिए सिर्फ वोटों का गणित नहीं बदला, बल्कि गाय के नाम पर गुंडागर्दी को भी हवा दे दी. साल 2015 में गोमांस को लेकर दादरी में हुई हिंसा और अखलाक नामक शख्स की हत्या के बाद गाय पर सियासत गर्मा गई. एक ओर 2016 में आए दिन कथित गोरक्षकों की हिंसा की खबरें आती रहीं, तो दूसरी ओर साल 2017 भी इससे अछूता नहीं रहा. देश भर से गाय के नाम पर किसी की बेरहमी से पिटाई, किसी की हत्या, बीफ बैन पर विरोध और समर्थन का सिलसिला जारी रहा. गोरक्षकों की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और राज्य सरकारों को हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दे दिया, जो गाय के नाम पर हो रही हिंसा पर काबू पा सके. पढ़िए साल 2017 की वो घटनाएं, जिनमें गाय के नाम पर हिंसा को अंजाम दिया गया.

Advertisement

1. राजस्थान में पहलू खान की मौत

राजस्थान के अलवर जिले में अप्रैल माह में अपनी गायों को लेकर जा रहे एक डेयरी किसान पहलू खान की इतनी निर्ममता से पिटाई की गई कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पहलू खान ने मरने से पहले कुछ लोगों के नाम भी बताए थे, जिन्हें राजस्थान पुलिस ने क्लीन चिट दे दी. पिटाई के दौरान घायल हुए पहलू खान के बेटे इरशाद के मुताबिक छह लोगों ने पहले उनका वाहन रुकवाया और उन्हें मारना शुरू कर दिया. उसके बाद वहां 15-20 और लोग भी आ गए. पीड़ितों ने उन्हें कागजात दिखाने की कोशिश भी की कि वे डेयरी किसान हैं और सरकारी मेले से गायों को ले जा रहे हैं, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी.

2. मवेशी ले जा रहे अफसरों पर भी हमला

इस साल जून में राजस्थान के बाड़मेर जिले में कानूनी तौर पर गायों को ले जा रहे तमिलनाडु के अधिकारियों पर भी हमला किया गया. करीब ढाई सौ गोरक्षकों ने मवेशियों को तमिलनाडु ले जा रहे ट्रकों पर हमला कर दिया. पांच ट्रकों में 50 से अधिक गायों और 30 बछड़ों को ले जाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 250 से अधिक लोगों की भीड़ ने ट्रकों में सवार लोगों के साथ मारपीट की और एक ट्रक में आग लगाने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों को ट्रक चालकों के साथ ही अन्य वाहनों में सवार तमिलनाडु के अधिकारियों को बचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

3. अलीगढ़ में पुलिस के सामने गोरक्षकों ने लोगों को पीटा

ये घटना मई महीने की है, यूपी के अलीगढ़ में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक जगह पर भैंसों को अवैध रूप से काटा जा रहा है. पुलिस वहां अवैध कटाई रोकने के लिए पहुंची तो पीछे से धर्म के कथित ठेकेदार गोरक्षक भी पहुंच गए. मामला गोवंश का था भी नहीं, फिर भी उन लोगों ने वहां पुलिस के सामने ही आरोपी को पुलिस के कब्जे से छीन कर पीटा. वहीं ग्रेटर नोएडा में अपनी गाय ले जा रहे किसानों की कथित गोरक्षकों ने पिटाई कर दी. झारखंड में 27 जून, 2017 को गिरीडीह जिले में घर के नजदीक गाय का शव मिलने के बाद सैकड़ों लोगों ने उस्मान अंसारी नामक शख्स के घर में आग लगा दी और उन्हें पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.

4. महाराष्ट्र में बीफ रखने के शक में तीन युवकों की पिटाई

महाराष्ट्र के वाशीम जिले में स्वयंभू गोरक्षकों ने गोमांस रखने के शक में तीन नौजवानों की जमकर पिटाई कर दी. नौजवानों की पिटाई के बाद स्वयंभू गोरक्षकों ने सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी डाल दिया. मामला पूर्वी महाराष्ट्र के रजौरा गांव का था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना वाशिम जिले में 26 मई को हुई. जिसमें सात संदिग्ध गोरक्षकों को उसी दिन गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गोमांस रखने के आरोप में तीन पीड़ितों पर भी मामला दर्ज किया.

Advertisement

5. अलवर में गोरक्षकों का तांडव, मुस्लिम परिवार से छीनीं 51 'दुधारू गायें'

इस साल खबर आई कि राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के अंतर्गत साहूबास निवासी मुस्लिम गोपालक सुब्बा मेव पुत्र नसरू खां और उनकी पत्नी से गोरक्षकों ने पुलिस से मिलीभगत कर और उन्हें गोतस्कर बताया और फिर जबरस्ती 51 से अधिक गायों को छीनकर बम्बोरा गोशाला पहुंचा दिया. यह घटना 3 अक्टूबर की है और करीब 12 दिन तक मुस्लिम परिवार को उसकी गाय नहीं दी गई. जबकि किसान परिवार से जुड़ा सुब्बा मेव के घर पर दुधारू गायों के बछड़े-बछड़िया अपनी मां के दूध के इंतजार में कई दिनों तक भूख-प्यास से तड़पते रहे.

6. दिल्ली में गोरक्षकों की गुंडागर्दी, भैंस ले जा रहे 6 लोगों को जमकर पीटा

राजधानी दिल्ली में कथित गोरक्षकों ने भैंस ले जा रहे कुछ लोगों की जमकर पिटाई कर दी. घटना दिल्ली के बाबा हरदास नगर इलाके की थी. कुछ लोग 6 गाड़ियों में 85 भैंस लादकर ले जा रहे थे. कथित गोरक्षकों ने सभी गाड़ियों को रुकवाया और गाड़ी में सवार 6 लोगों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. गोरक्षकों ने कार में भी तोड़फोड़ कर डाली. उन्होंने गाड़ियों में लादकर ले जा रही सभी भैंसों को आजाद कर दिया. मारपीट में अली जान नामक एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था.

Advertisement

7. गोरक्षकों से रहम की भीख मांगती रहीं महिलाएं, मगर वो पीटते रहे

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गोरक्षकों की बर्बरता का एक और वीडियो सामने आया था. ये मामला 21 अप्रैल का था. जम्मू में गोरक्षकों ने एक परिवार के लोगों की लोहे की रॉड से पिटाई की थी. हैरत की बात है कि खुद को गोरक्षक बताने वालों ने 9 साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा. महिलाएं रहम की भीख मांगती रहीं, मगर गोरक्षकों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने पहले परिवार के बुजुर्ग की पिटाई की. इसके बाद उन्होंने तंबू को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित परिवार रियासी से कश्मीर जा रहा था. तभी गो तस्कर समझकर गोरक्षकों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement