scorecardresearch
 

सीपी जोशी नए आरसीए अध्‍यक्ष होंगे

राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन का चुनाव में केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी को हरा कर चुनाव जीत लिया है.

Advertisement
X

राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन का चुनाव में केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी को हरा कर चुनाव जीत लिया है.

चुनाव के दौरान जयपुर में आज ज़बरदस्त हंगामा हुआ. बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी और केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के समर्थकों के बीच दो-दो बार भिड़ंत हुई. मोदी गुट के कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमीन पठान की जोशी समर्थकों ने पिटाई कर डाली. सीपी जोशी राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, लिहाज़ा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता और जयपुर के पांचों विधायक भी मारपीट के दौरान वहां मौजूद थे.

राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारिणी इस प्रकार है-
सीपी जोशी (अध्यक्ष), डा0 विमल सोनी (डिप्टी अध्यक्ष) मानवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार माथुर, राजकुमार माथुर, सुशील शर्मा, विमल शर्मा और विवेक व्यास (सभी उपाध्यक्ष), संजय दीक्षित (सचिव) केके शर्मा, मुहम्मद इकबाल, नावेंदु त्यागी, प्रदीप नागर (सभी संयुक्त सचिव) महेन्द्र शर्मा (कोषाध्यक्ष) बालकृष्ण उपाध्याय, फारूक अहमद, करूणेष जोशी और शक्ति सिंह राठौर (सभी आयोजक सचिव), देव राम चौधरी, मेघदूत पुष्कर्णा और एन पाल सिंह (सभी कार्यकारिणी सदस्य).

Advertisement
Advertisement