scorecardresearch
 

महंगाई के खिलाफ माकपा नेताओं ने दी गिरफ्तारी

वाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ गुरुवार को देशव्यापी ‘जेल भरो आंदोलन’ किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में माकपा महासचिव प्रकाश कारात, भाकपा महासचिव ए बी बर्धन और डी राजा तथा आरएसपी नेता अवनि राय ने गिरफ्तारी दी.

Advertisement
X

वाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ गुरुवार को देशव्यापी ‘जेल भरो आंदोलन’ किया.

Advertisement

आवश्यक वस्तुओं की बढती कीमतों पर अंकुश लगा पाने में संप्रग सरकार की कथित विफलता और उसकी गलत नीतियों के खिलाफ चारों वाम दलों ने देश के तमाम शहरों में जिला मुख्यालयों और केन्द्रीय कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में माकपा महासचिव प्रकाश कारात, भाकपा महासचिव ए बी बर्धन और डी राजा तथा आरएसपी नेता अवनि राय ने गिरफ्तारी दी.

संसद मार्ग थाने में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे वाम कार्यकर्ताओं के एक दल को तितर बितर करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पडा और उन पर पानी की तेज धार डालकर वहां से हटाया गया.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुबह ही वाम कार्यकर्ता जंतर मंतर पर एकत्र होने लगे. इस बीच माकपा सूत्रों ने बताया कि महंगाई के खिलाफ आंदोलन तेज करने और इस मसले पर संसद में सरकार को घेरने के इरादे से पार्टी ने तेदेपा, जद यू, सपा, बसपा और राजद जैसे धर्म निरपेक्ष विपक्षी दलों से प्रारंभिक सलाह मशविरा शुरू कर दिया है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि एक बार इन दलों से बातचीत हो जाए तो राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम तय किया जाएगा. इन दलों और वाम दलों की संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही बैठक होने की संभावना है.

माकपा ने इससे पहले ऐलान किया था कि वह जेल भरो आंदोलन के लिए देश भर में करीब 25 लाख लोगों को जुटाएगी.

Advertisement
Advertisement