माओवादी नेता किशनजी ने आज अपना आरोप दोहराते हुए कहा कि माकपा कार्यकर्ता संयुक्त बलों की मदद कर रहे हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार ने जंगलमहाल में लोगों के शोषण और उन्हें यातना देने के लिए हाथ मिला लिए हैं.
किशनजी ने एक अज्ञात स्थान से ‘बताया ‘‘केंद्र एवं राज्य सरकार जंगल इलाके के लोगों को यातना देने और शोषण करने के लिए हाथ मिला लिया है और माकपा कार्यकर्ता संयुक्त बलों के आंख और कान के तौर पर काम कर रहे हैं.’