scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के इंडिया फर्स्ट का मतलब अंबानी, टाटा, बिडला फर्स्ट हैः प्रकाश करात

माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एम) के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इंडिया फर्स्ट का मतलब कॉरपोरेट फर्स्ट है. पटना में वाम दलों के राजनैतिक कन्वेंशन में करात बोले कि हमने देखा है कि गुजरात में इंडिया फर्स्ट का मतलब अंबानी फर्स्ट, अडानी फर्स्ट, टाटा फर्स्ट, बिडला फर्स्ट होता है.

Advertisement
X
सीपीएम महासचिव प्रकाश करात
सीपीएम महासचिव प्रकाश करात

माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एम) के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इंडिया फर्स्ट का मतलब कॉरपोरेट फर्स्ट है. पटना में वाम दलों के राजनैतिक कन्वेंशन में करात बोले कि हमने देखा है कि गुजरात में इंडिया फर्स्ट का मतलब अंबानी फर्स्ट, अडानी फर्स्ट, टाटा फर्स्ट, बिडला फर्स्ट होता है.करात के मुताबिक मोदी के विकास का मतलब बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों को खूब सारी सब्सिडी देना है.

Advertisement

कॉरपोरेट कंपनियां प्रोजेक्ट कर रहीं मोदी को

प्रकाश करात ने बीजेपी के उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सभी बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों में ये समझदारी और सहमति बन गई है कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनवाया जाए क्योंकि मोदी ही उनके काम करवा सकते हैं.करात ने कहा कि इन कॉरोपेरेट कंपनियों को लाखों एकड़ जमीन सस्ते दामों पर दे दी जाती है, मुफ्त में बिजली और पानी दिया जाता है.यही है नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल, जिसे वह पूरे देश में लागू करना चाहते हैं.

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी और संघ करवा रहे दंगे

सीपीएम के महासचिव ने देश के कुछ हिस्सों में हालिया वक्त में भड़के दंगों के लिए बीजेपी और संघ परिवार को दोषी ठहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों को नजर में रखकर यह सब करवाया जा रहा है.इससे निपटने के लिए करात ने एक गैरकांग्रेसी, गैरभाजपाई सेकुलर फ्रंट बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि नीति के स्तर पर विकल्प मुहैया कराने की जिम्मेदारी वामदलों की है. करात ने कहा कि आर्थिक नीतियों पर कांग्रेस और बीजेपी एक से हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement